IPL 2018: दिल्ली डेयरडेविल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 34 रन से हरया

इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन के 52वें मुकाबले में आज दिल्ली डेयरडेविल्स ने चेन्नई सुपर को 34 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली डेयरडेविल्स ने निर्धारित 20 ओवर में 162/5 का स्कोर खड़ा किया, जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 128 रन ही बना पाई। हर्षल पटेल को 16 गेंद पर 36 रन बनाने और 1 विकेट चटकाने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली डेयरडेविल्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ 17 रन बनाकर दीपक चहर की गेंद पर शार्दुल ठाकुर को कैच थमा बैठे। पृथ्वी शॉ 24 के स्कोर पर आउट हुए। आज दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर ओपनिंग के लिए आए थे, इसलिए तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए ऋषभ पंत को भेजा गया। इन दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिए 54 रनों की साझेदारी कर पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन लुंगी एन्गिडी ने पारी के 11वें ओवर में दोनों ही बल्लेबाजों को आउट कर दिल्ली डेयरडेविल्स को बड़ा झटका दिया। एक ही ओवर में श्रेयस अय्यर 19 और ऋषभ पंत 38 रन बनाकर आउट हो गए। ग्लेन मैक्सवेल आज एक बार फिर फ्लॉप रहे और 5 रन बनाकर रविंद्र जडेजा की गेंद पर बोल्ड हो गए। 94 रन पर चौथा झटका लगने के बाद बल्लेबाजी के लिए आए युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा भी आज सस्ते में आउट हो गए। पिछले मैच में उन्होंने 19 गेंद पर 46 रन बनाए थे इसलिए उनसे दिल्ली की टीम को काफी उम्मीद थी लेकिन 2 रन बनाकर वो शार्दुल ठाकुर की गेंद पर हरभजन सिंह को कैच थमा बैठे। 97 के स्कोर पर दिल्ली को 5वां झटका लग गया लेकिन छठे विकेट के लिए विजय शंकर और हर्षल पटेल ने ताबड़तोड़ साझेदारी कर टीम को सम्मानजक स्कोर तक पहुंचा दिया। दोनों बल्लेबाजों ने छठे विकेट के लिए 65 रनों की विस्फोटक साझेदारी कर डाली। दोनों बल्लेबाजों ने ड्वेन ब्रावो के आखिरी ओवर में 4 छक्कों समेत 26 रन बना डाले और टीम का स्कोर 162 तक पहुंचा दिया। विजय शंकर ने 28 गेंद पर नाबाद 36 और हर्षल पटेल ने 16 गेंद पर नाबाद 36 रन बनाए। चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज लुंगी एन्गिडी रहे जिन्होंने 3 ओवर में 14 रन देकर 2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत भी धीमी रही। पहले 5 ओवर में सिर्फ 22 रन ही बने, लेकिन छठे ओवर में अंबाती रायडू ने ताबड़तोड़ 22 रन बना डाले। उन्होंने आवेश खान के उस ओवर में 3 छक्के और 1 चौका जड़ा। हालांकि इसके बाद 46 के स्कोर पर शेन वॉटसन 14 रन बनाकर आउट हुए। दूसरे छोर पर अंबाती रायडू टिके रहे और 28 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया लेकिन अगली ही गेंद पर वो बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में वो भी आउट हो गए। 70 के स्कोर पर चेन्नई सुपर किंग्स को दूसरा झटका लगा। सुरेश रैना और कप्तान एम एस धोनी ने पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन 15 रन बनाकर रैना युवा गेंदबाज संदीप लामिचाने का शिकार बन गए। इसके बाद सैम बिलिंग्स भी महज 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इस विकेट के बाद चेन्नई सुपर किंग्स पर दबाव बढ़ता चला गया। टीम को आखिरी 3 ओवर में 55 रन चाहिए थे। चेन्नई सुपर किंग्स की सारी उम्मीदें महेंद्र सिंह धोनी पर टिकी हुई थीं लेकिन 23 गेंद पर 17 रन बनाकर वो भी आउट हो गए। इसी के साथ सीएसके की जीत की उम्मीद भी खत्म हो गई। दिल्ली डेयरडेविल्स की तरफ से अमित मिश्रा ने 4 ओवर में 20 रन देकर 2 विकेट चटकाए। इसके अलावा नेपाल के युवा गेंदबाज संदीप लामिचाने ने भी 4 ओवर में 21 रन देकर 1 विकेट लिया। हालांकि इस हार-जीत से दोनों टीमों के प्लेऑफ पर कोई असर नहीं पड़ेगा। चेन्नई की टीम पहले ही क्वालीफाई कर चुकी है, और दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम बाहर हो चुकी थी।

संक्षिप्त स्कोर: दिल्ली डेयरडेविल्स़: 162/5 (ऋषभ पंत 38, विजय शंकर 36*, हर्षल पटेल 36* , लुंगी एन्गिडी 14/2) चेन्नई सुपर किंग्स:128/6 (अंबाती रायडू 50, अमित मिश्रा 20/2)
Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications