IPL 2018: चेन्नई सुपरकिंग्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को हराकर किया प्ले-ऑफ़ से बाहर, राजस्थान रॉयल्स पहुंची अंतिम चार में

आईपीएल के ग्यारहवें संस्करण का आखिरी लीग मैच आज समाप्त हुआ। चेन्नई सुपरकिंग्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को 5 विकेट से हराकर प्ले-ऑफ़ की दौड़ से बाहर कर दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए किंग्स इलेवन पंजाब की पूरी टीम 19.4 ओवर में 153 रन बनाकर आउट हो गई। लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई ने 19.1 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। लुंगी एनगिडी को 4 ओवर में 10 रन देकर 4 विकेट लेने के कारण मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई किंग्स इलेवन पंजाब की टीम अच्छी शुरुआत नहीं कर पाई। क्रिस गेल शून्य रन पर लुंगी एनगिडी की गेंद पर धोनी को कैच देकर चले गए। इसके बड़ा दीपक चाहर ने आरोन फिंच और एनगिडी ने लोकेश राहुल को आउट कर पंजाब को बैकफुट पर धकेल दिया। धोनी ने शुरूआती ओवरों में दीपक चाहर और एनगिडी से लगातार 7 ओवर कराए। मनोज तिवारी ने पंजाब को बेहतर स्थिति में लाने का प्रयास करते हुए 30 गेंदों पर 35 रनों की पारी खेली। मार्कस स्टोइनिस की जगह खेल रहे डेविड मिलर को ब्रावो ने 24 रनों के निजी स्कोर पर बोल्ड कर स्कोर 80/5 कर दिया। वहां से करुण नायर (54 रन 26 गेंद) ने अच्छी बल्लेबाजी की, पूरी किंग्स इलेवन पंजाब की टीम 19.4 ओवर में 153 रनों पर आउट हो गई। लुंगी एनगिडी ने चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ से जबरदस्त गेंदबाजी का प्रदर्शन किया और 4 ओवर में 10 रन देकर 4 विकेट चटकाए। ड्वेन ब्रावो ने भी 2 विकेट चटकाए। उनके अलावा शार्दुल ठाकुर को 2, रविन्द्र जडेजा और दीपक चाहर को भी एक-एक सफलता मिली। लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई सुपरकिंग्स की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। अम्बाती रायडू महज 1 रन बनाकर मोहित शर्मा की गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद डू प्लेसी और सैम बिलिंग्स को अंकित राजपूत ने लगातार गेंदों पर आउट कर दिया। इस समय कुल स्कोर 27 रन था। गेंद काफी अच्छी स्विंग हो रही थी और इसी को ध्यान में रखते हुए धोनी ने हरभजन सिंह को आगे खेलने भेज दिया और भज्जी ने 19 रनों की उपयोगी पारी खेली। हरभजन के आउट होने के बाद भी धोनी क्रीज पर नहीं आए और दीपक चाहर को बल्लेबाजी के लिए भेज दिया। चाहर ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए 20 गेंदों पर 39 रनों की पारी खेली। सुरेश रैना (61*) एक छोर पर टिके रहे तथा सिंगल डबल से स्कोर आगे बढ़ाते गए। अंत में उन्होंने धोनी के साथ मिलकर बड़े शॉट खेले, धोनी ने छक्के से टीम को मैच में जीत दिला दी। इसके साथ ही किंग्स इलेवन पंजाब की टीम टूर्नामेंट के प्ले-ऑफ़ से बाहर हो गई और राजस्थान रॉयल्स अंतिम 4 में पहुँच गई। प्ले-ऑफ़ में पहुँचने के लिए किंग्स इलेवन पंजाब की टीम को 53 रनों से मुकाबला जीतना था, इसका मतलब यह हुआ कि उन्हें चेन्नई सुपरकिंग्स को 100 रनों पर रोकना था और एक समय ऐसा लग रहा था कि वे उन्हें रोक सकते हैं। सुरेश रैना काफी धीमी बल्लेबाजी कर रहे थे। 13 ओवर में चेन्नई का स्कोर 4 विकेट पर 75 रन था और ऐसा नजर आ रहा था कि किंग्स इलेवन पंजाब की टीम प्ले-ऑफ़ में नहीं जाएगी तब भी मैच जरुर जीत लेगी मगर दीपक चाहर ने उनकी सभी उम्मीदें धूमिल करते हुए शानदार बल्लेबाजी कर 100 रनों का आंकड़ा पार कराया। धोनी के क्रीज पर आने के बाद रैना ने भी अपने हाथ खोले और 19वें ओवर में एंड्रू टाई को 23 रन जड़े। इसके बाद अंतिम ओवर की पहली गेंद को माही ने स्टेडियम से बाहर भेजकर मैच जीत लिया। महेंद्र सिंह धोनी हमेशा कुछ नया करने के लिए जाने जाते हैं और इस मैच में भी उन्होंने कुछ नया करते हुए पहले हरभजन सिंह को चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा और भज्जी ने 19 रन बनाए। इसके बाद उन्होंने दीपक चाहर को भेजा और इस खिलाड़ी ने भी 39 रनों की पारी में 3 छक्के और 1 चौका लगाया। अंकित राजपूत और रविचंद्रन अश्विन ने 2-2 विकेट चटकाए। प्ले-ऑफ़ में सनराइजर्स हैदराबाद, चेन्नई सुपरकिंग्स, कोलकाता नाइटराइडर्स और राजस्थान रॉयल्स की टीमें पहुंची है। संक्षिप्त स्कोर किंग्स इलेवन पंजाब: 153/10 (करुण नायर 54, एनगिडी 10/4) चेन्नई सुपरकिंग्स: 159/5 (रैना 61*, अंकित राजपूत 19/2)

App download animated image Get the free App now