आईपीएल 2018 के 49वें मुकाबले में आज कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स को 6 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स की टीम 19 ओवर में 142 रन बनाकर आउट हो गई। इस लक्ष्य को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 4 विकेट खोकर 18 ओवर में आसानी से हासिल कर लिया। कुलदीप यादव को 20 रन देकर 4 विकेट लेने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स की टीम मात्र 142 रन ही बना सकी। हालांकि राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत काफी तेज हुई थी। शानदार फॉर्म में चल रहे जोस बटलर और राहुल त्रिपाठी की जोड़ी ने महज 5 ओवर में 63 रन जोड़ दिए लेकिन 63 के स्कोर पर राहुल त्रिपाठी के रूप में पहला विकेट गिरने के बाद राजस्थान रॉयल्स की पारी बुरी तरह लड़खड़ा गई। कप्तान अंजिक्य रहाणे 11, संजू सैमसन 12, स्टुअर्ट बिन्नी 1, बेन स्टोक्स 11 और कृष्णप्पा गौतम 3 रन बनाकर आउट हो गए। कुलदीप यादव ने आज बेहद ही घातक गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 20 रन देकर 4 विकेट झटके। आंद्रे रसेल ने 13 रन देकर 2 और प्रसिद्ध कृष्णा ने 35 रन देकर 2 विकेट झटके। इसकी वजह से राजस्थान रॉयल्स की पूरी टीम 19 ओवर में 142 रन बनाकर आउट हो गई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स को सुनील नारेन ने तेज शुरुआत दी। उन्होंने कृष्णप्पा गौतम के पहले ओवर में ही 21 रन जड़ दिए। हालांकि बेन स्टोक्स ने अगले ओवर में उन्हें आउट कर दिया, इसके थोड़ी देर बाद रॉबिन उथप्पा भी 4 रन बनाकर आउट हो गए और 69 के स्कोर पर नीतीश राणा भी 21 रन बनाकर ईश सोढ़ी की गेंद पर पगबाधा आउट हो गए। इसके बाद लगा कि राजस्थान रॉयल्स की टीम वापसी कर लेगी लेकिन कप्तान दिनेश कार्तिक और सलामी बल्लेबाज क्रिस लिन ने चौथे विकेट के लिए 48 रनों की साझेदारी कर केकेआर की जीत सुनिश्चित कर दी। लिन 45 रन बनाकर स्टोक्स की गेंद पर अनुरीत सिंह को कैच थमा बैठे। इसके बाद दिनेश कार्तिक अंत तक टिके रहे और 18 ओवर में टीम को जीत दिला दी। दिनेश कार्तिक 41 और आंद्रे रसेल 11 रन बनाकर नाबाद रहे। केकेआर की टीम में आज के मैच के लिए एक बदलाव हुआ। पियूष चावला की जगह शिवम मावी को टीम में शामिल किया गया। वहीं राजस्थान रॉयल्स की टीम में 3 बदलाव हुए ह। इश सोढ़ी, अनुरीत सिंह और राहुल त्रिपाठी की वापसी हुई। डार्सी शॉर्ट, श्रेयस गोपाल और धवल कुलकर्णी को आज के मैच में जगह नहीं मिली। केकेआर ने इस जीत के साथ ही प्लेऑफ की तरफ एक और कदम बढ़ा दिया है। 13 मैचो में 7 जीत और 6 हार के साथ उनके 14 अंक हो गए हैं और वो तीसरे स्थान पर हैं जबकि राजस्थान रॉयल्स की टीम इतने ही मैचो में 6 जीत और 7 हार के साथ चौथे स्थान पर अभी भी बरकरार है और उनके 12 अंक हैं, हालांकि अब उनका एक ही मैच बाकी है। संक्षिप्त स्कोर: राजस्थान रॉयल्स:142/10 (जोस बटलर 39, कुलदीप यादव 20/4, आंद्रे रसेल 13/2) कोलकाता नाइट राइडर्स 145/4 (क्रिस लिन 45, दिनेश कार्तिक 41*, बेन स्टोक्स 15/3)