जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के 53वें मुकाबले में आज राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 30 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने 164/5 का स्कोर खड़ा किया, जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम 19.4 ओवर में 134 रन ही बना सकी। इस हार के साथ ही आरसीबी टूर्नामेंट से बाहर हो गई है, जबकि राजस्थान की उम्मीदें अभी जिंदा हैं, हालांकि उन्हें अभी दूसरी टीमों के परिणाम पर निर्भर रहना होगा। श्रेयस गोपाल ने 4 ओवर में 16 रन देकर 4 विकेट चटकाए और उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। इससे पहले राजस्थान रॉयल्स के कप्तान अंजिक्य रहाणे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। राजस्थान रॉयल्स की टीम में 2 और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम में कोई भी बदलाव नहीं हुआ। राजस्थान रॉयल्स की तरफ से आज ओपनिंग के लिए राहुल त्रिपाठी के साथ जोफ्रा आर्चर को भेजा गया लेकिन ये रणनीति कामयाब नहीं रही। आर्चर बिना खाता खोले उमेश यादव की गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद बल्लेबाजी के लिए आए कप्तान अंजिक्य रहाणे और राहुल त्रिपाठी ने दूसरे विकेट के लिए 99 रनों की बेहतरीन साझेदारी की। जब लग रहा था कि ये साझेदारी खतरनाक रूप ले रही है तभी उमेश यादव ने अपने चौथे ओवर में लगातार गेंदों पर अंजिक्य रहाणे और संजू सैमसन को आउट कर आरसीबी की मैच में वापसी करा दी। संजू सैमसन अपना खाता भी नहीं खोल पाए और पहली ही गेंद पर आउट हो गए। हालांकि राहुल त्रिपाठी दूसरे छोर पर टिके रहे और 80 रनों की नाबाद पारी खेली, इसके अलावा कृष्णप्पा गौतम ने भी अंत में ताबड़तोड़ 4 गेंद पर 14 रन बनाकर टीम को बड़े लक्ष्य तक पहुंचा दिया। आरसीबी की तरफ से उमेश यादव ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की शुरुआत अच्छी नहीं रही और कप्तान विराट कोहली महज 4 रन बनाकर कृष्णप्पा गौतम की गेंद पर बोल्ड हो गए। 20 के स्कोर पर टीम को पहला झटका लगा। इसके बाद पार्थिव पटेल और एबी डीविलियर्स ने दूसरे विकेट के लिए 55 रनों की साझेदारी कर पारी को संभाल लिया लेकिन श्रेयस गोपाल के स्पेल ने आरसीबी के पूरे बल्लेबाजी क्रम को धराशायी कर दिया। गोपाल ने सबसे पहले जबरदस्त बल्लेबाजी कर रहे पार्थिव पटेल को आउट किया। पार्थिव 33 रन बनाकर स्टंप आउट हो गए। उनका विकेट 75 के स्कोर पर गिरा। इसके बाद बल्लेबाजी के लिए मोईन अली आए जिनसे टीम को काफी उम्मीदें थीं, उन्होंने पिछले मैच में 64 रनों की बेहतरीन पारी खेली लेकिन आज वो कोई बड़ा कारनामा नहीं कर पाए और सस्ते में आउट हो गए। मोइन अली महज 1 रन बनाकर श्रेयस गोपाल को उनकी ही गेंद पर कैच थमा बैठे। इसके बाद मनदीप सिंह भी आगे बढ़कर बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में स्टंप आउट हो गए। वो 3 रन बनाकर 85 के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। कॉलिन डी ग्रांडहोम भी 2 रन बनाकर इश सोढ़ी की गेंद पर स्लिप में अंजिक्य रहाणे को कैच थमा बैठे। हालांकि एबी डीविलियर्स दूसरे छोर पर टिके रहे और उन्होंने अपना अर्धशतक भी इस दौरान पूरा किया लेकिन 53 रन बनाकर श्रेयस गोपाल की गेंद पर वो भी स्टंप आउट हो गए। इसके बाद आरसीबी की सारी उम्मीदें खत्म हो गई। सरफराज खान और उमेश यादव को बेन लॉफलिन ने 2 लगातार गेंद पर आउट कर राजस्थान रॉयल्स की जीत सुनिश्चित कर दी। और पूरी टीम 20वें ओवर में 134 रन बनाकर आउट हो गई। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की हार का सबसे बड़ा कारण बीच के ओवरो में लगातार विकेट गंवा रहा। टीम ने महज 23 रन के अंतराल में 5 विकेट गंवा दिए।