आईपीएल के 54वें मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराकर प्ले-ऑफ़ में जगह बना ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 172 रन बनाए। उनके लिए शिखर धवन ने सर्वाधिक 50 रनों की पारी खेली। जवाब में कोलकाता नाइटराइडर्स ने 19.4 ओवर में 5 विकेट पर 173 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। अंक तालिका में केकेआर की टीम 16 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। क्रिस लिन को 55 रनों की पारी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। टॉस जीतकर पहले खेलने उतरी हैदराबाद की टीम ने जबरदस्त शुरुआत की। दिनेश कार्तिक ने कुछ अलग करने के नजरिये से नितीश राणा को पहला ओवर थमाया लेकिन श्रीवत्स गोस्वामी और धवन के सामने यह सोच काम नहीं कर पाई। दोनों ने मिलकर पहले 6 ओवरों में बिना किसी नुकसान के 60 रन जोड़े। गोस्वामी ने कुलदीप यादव की गेंद पर आउट होने से पहले 26 गेंदों पर 35 रन बनाए। इसके बाद शानदार फॉर्म में चल रहे केन विलियमसन ने आते ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए रन गति बरकरार रखी। उन्होंने 17 गेंदों पर 3 छक्के और 1 चौके की मदद से 36 रन बनाए। शिखर धवन ने जबरदस्त बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और 39 गेंदों पर 50 रन बनाकर प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर पगबाधा आउट हुए। 15 ओवर में सनराइजर्स का स्कोर 141/2 था। इसके बाद अंतिम 5 ओवरों में उन्होंने 31 रन बनाए और कुल स्कोर 20 ओवर में 9 विकेट पर 172 रन तक पहुंचा। केकेआर के लिए प्रसिद्ध कृष्णा ने सबसे अधिक 4 विकेट चटकाए। नारेन, रसेल, कुलदीप यादव और सियरलेस ने भी 1-1 सफलता प्राप्त की। लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर ने जबरदस्त शरुआत की। सुनील नारेन ने महज 10 गेंदों पर 29 रन बनाकर टीम को मजबूती प्रदान की। कोलकाता नाइटराइडर्स ने 6 ओवर में 1 विकेट पर 66 रन बनाए। क्रिस लिन ने भी जबरदस्त बल्लेबाजी की और 43 गेंदों पर 4 चौके और 3 छक्कों से 55 रन बनाने के बाद सिद्धार्थ कौल की गेंद पर मनीष पांडे को लॉन्गऑन पर कैच थमाकर चलते बने। इसके बाद रॉबिन उथप्पा (45) ने अच्छी बल्लेबाजी की और टीम का स्कोर आगे बढ़ाते रहे। उनके आउट होने पर दिनेश कार्तिक (26*) ने मोर्चा संभाला और 19.4 ओवर में 173 रन बनाकर टीम को 5 विकेट से मैच जिताने के साथ ही प्ले-ऑफ़ में पहुंचा दिया। सनराइजर्स के लिए सिद्धार्थ कौल ने 2 और कार्लोस ब्रैथवेट ने दो सफलताएं अर्जित की। शाकिब अल हसन ने 1 विकेट चटकाया। संक्षिप्त स्कोर सनराइजर्स हैदराबाद: 172/9 (धवन 50, प्रसिद्ध कृष्णा 30/4) कोलकाता नाइटराइडर्स:173/5 (लिन 55, ब्रैथवेट 21/2, कौल 26/2)