TNPL 2022 के पांचवें मैच में Lyca Kovai Kings का सामना Dindigul Dragons (LKK vs DD) के खिलाफ तिरुनेलवेली में है। Dindigul Dragons को उनके पहले मैच में Ruby Trichy Warriors ने 8 विकेट से हराया था।
LKK vs DD के बीच TNPL मैच के लिए संभावित प्लेइंग XI
Lyca Kovai Kings
शाहरुख़ खान (कप्तान), जे सुरेश कुमार, साई सुदर्शन, गंगा श्रीधर राजू, शिजित चंद्रन, यू मुकिलेश, अभिषेक तंवर, टी.नटराजन, एस अजित राम, के विग्नेश, एन सेल्वा कुमारन
Dindigul Dragons
हरी निशांत (कप्तान), मणि भारती, आर विवेक, विशाल वैद्या, मोकित हरिहरन, एजी प्रदीप, मनोज कुमार, के मोनिश, एल विग्नेश, एम सीलाम्बरासन, रंगराज सुतेश
मैच डिटेल
मैच - Lyca Kovai Kings vs Dindigul Dragons, पांचवां मैच
तारीख - 26 जून 2022, 7:15 PM IST
स्थान - इंडियन सीमेंट कंपनी ग्राउंड, तिरुनेलवेली
पिच रिपोर्ट
तिरुनेलवेली में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लेना सही रहेगा। पहले खेलने वाली टीम की नज़रें बड़े स्कोर पर रहेगी, क्योंकि लक्ष्य का पीछा करना यहाँ आसान हो सकता है।
LKK vs DD के बीच TNPL मैच के लिए Dream11 Fantasy Suggestions
Fantasy Suggestion #1: मणि भारती, आर विवेक, शाहरुख़ खान, साई सुदर्शन, अभिषेक तंवर, हरी निशांत, मनोज कुमार, टी.नटराजन, एस अजित राम, एल विग्नेश, रंगराज सुतेश
कप्तान - हरी निशांत, उपकप्तान - साई सुदर्शन
Fantasy Suggestion #2: मणि भारती, आर विवेक, शाहरुख़ खान, साई सुदर्शन, गंगा श्रीधर राजू, अभिषेक तंवर, हरी निशांत, टी.नटराजन, एन सेल्वा कुमारन, एल विग्नेश, एम सीलाम्बरासन
कप्तान - शाहरुख़ खान, उपकप्तान - टी.नटराजन