TNPL 2023 का पहला क्वालीफायर मुकाबला Lyca Kovai Kings और Dindigul Dragons (LKK vs DD) के बीच खेला जाने वाला है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला 7 जुलाई को सेलम में खेला जाएगा।
Lyca Kovai Kings और Dindigul Dragons ने लीग स्टेज में 7 में से 6-6 मुकाबले जीते और दोनों ही टीमों को एक-एक मैच में हार का सामना करना पड़ा। हालांकि बेहतर नेट रनरेट के कारण LKK की टीम पहले और DD की टीम दूसरे स्थान पर रही। इस मैच को जीतने वाली टीम फाइनल में प्रवेश कर लेगी।
LKK vs DD के बीच TNPL 2023 पहले क्वालीफायर मैच के लिए संभावित प्लेइंग 11
Lyca Kovai Kings
एस सुजय, जे सुरेश कुमार, बी सचिन, राम अरविंद, अतीक उर रहमान, यू मकिलेश, शाहरुख खान, एम मोहम्मद, एम सिद्धार्थ, झटावेध सुब्रमण्यम और वलियप्पन युधिश्वरन।
Dindigul Dragons
विमल कुमार, आदित्य गणेश, बाबा इंद्रजीत, भूपति कुमार, सुबोध भाटी, सी शरत कुमार, पी सरवना कुमार, एम मतिवन्नन, वरुण चक्रवर्ती, जी किशूर और औशिक श्रीनिवास।
मैच डिटेल
मैच - Lyca Kovai Kings vs Dindigul Dragons, पहला क्वालीफायर
तारीख - 7 जुलाई 2023, 7:15 PM IST
स्थान - सेलम
पिच रिपोर्ट
सेलम में पहले गेंदबाजी करना अच्छा विकल्प साबित हो सकता है और दोनों टीमों की कोशिश पहले गेंदबाजी करने की ही होगी। 170 से ऊपर का स्कोर यहां पर अच्छा माना जा सकता है और बल्लेबाजों के साथ गेंदबाजों को भी मदद मिलने की संभावना है।
LKK vs DD के बीच TNPL 2023 मैच के लिए Dream11 Fantasy Suggestions
Fantasy Suggestion #1: सुरेश कुमार, विमल कुमार, बी सुरेश, बाबा इंद्रजीत, शाहरुख खान, आदित्य गणेश, एम सिद्धार्थ, वलियप्पन युधिश्वरन, जी किशूर, सुबोध भाटी और वरुण चक्रवर्ती।
कप्तान - शाहरुख खान, उपकप्तान - बाबा इंद्रजीत
Fantasy Suggestion #2: बाबा इंद्रजीत, सुरेश कुमार, आदित्य गणेश, एस सुजय, विमल कुमार, शाहरुख खान, सरवना कुमार, सुबोध भाटी, वरुण चक्रवर्ती, एम सिद्धार्थ और एम मोहम्मद।
कप्तान - शाहरुख खान, उपकप्तान - वरुण चक्रवर्ती