LKK vs SS Dream11 Prediction, प्लेइंग XI अपडेट आज के TNPL मैच के लिए - 19 जुलाई, 2021

TNPL Fantasy Suggestion
TNPL Fantasy Suggestion

Tamil Nadu Premier League (TNPL) की शुरुआत 19 जुलाई से होने वाली है। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला Lyca Kovai Kings (LKK) और Salem Spartans (SS) के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होने वाला है।

Lyca Kovai Kings को पंजाब किंग्स के खिलाड़ी शाहरुख खान से काफी उम्मीद होगी, लेकिन वो यॉर्कर स्पेशलिस्ट टी नटराजन को जरूर मिस करेंगे। हालांकि टीम को अगर अच्छा करना है, तो दूसरे पेसर्स को काफी उम्दा प्रदर्शन करके दिखाना होगा। Salem Spartans की तरफ से जी पेरियास्वामी के ऊपर सभी की नजर पहले मैच में रहने वाली है। उन्होंने 2019 के सीजन में अच्छा किया था। इसके अलावा मुरुगम अश्विन और विजय शंकर भी अहम खिलाड़ी साबित हो सकते हैं।

TNPL (LKK vs SS) के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

Lyca Kovai Kings

शाहरुख खान, गंगा श्रीधर राजू, अश्विन वेंकटरमन, निशांत कुमार अलवर, जे सुरेश कुमार, आर केविन, अतीक उर रहमान, अभिषेक तंवर, कृष्णामूर्ति विग्नेश, एस अजीत राम और एस आनंदकुमार।

Salem Spartans

अक्षय श्रीनिवासन, केएच गोपीनाथ, डार्ल फेरारियो, आरिफ, सुग्नेश एम, विजय शंकर, मुरुगन अश्विन, एम गणेश मूर्ति, एस बूपलन, रवि कार्तिकेयन, गणेशन पेरियास्वामी।

मैच डिटेल

मैच - Lyca Kovai Kings vs Salem Spartans

तारीख - 19 जुलाई 2021 7:30 PM IST

स्थान- एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई

पिच रिपोर्ट

पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम कंडीशन का पूरा फायदा उठाना चाहेंगी, क्योंकि पिच के धीमे हो जाने की उम्मीद है। इस वेन्यू पर लक्ष्य का पीछा करना बिल्कुल भी आसान नहीं है। गेंदबाजों के लिए यहां काफी मदद है और दोनों ही टीमों की नजर उनके स्पिनर्स पर रहेगी। टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करने का ही विकल्प चुनना चाहेगी।

LKK vs SS Dream11 Fantasy Suggestions

Fantasy Suggestion #1: आर केविन, ए आरिफ, गंगा श्रीधर राजू, मुरुगन अश्विन, केएच गोपीनाथ, शाहरुख खान, अभिषेक तंवर, विजय शंकर, कृष्णामूर्ति विग्नेश, गणेशन पेरियास्वामी और डार्ल फेरारियो।

कप्तान - विजय शंकर, उपकप्तान - शाहरुख खान

Fantasy Suggestion #2: जे सुरेश कुमार, अक्षय श्रीनिवासन, गंगा श्रीधर राजू, मुरुगन अश्विन, शाहरुख खान, अभिषेक तंवर, विजय शंकर, कृष्णामूर्ति विग्नेश, एस बूपलन, गणेशन पेरियास्वामी और डार्ल फेरारियो।

कप्तान - शाहरुख खान, उपकप्तान - मुरुगन अश्विन

Quick Links

Edited by Narender
App download animated image Get the free App now