रॉस टेलर ने धुआंधार पारी खेल गौतम गंभीर की टीम को फाइनल में पहुंचाया

टेलर ने धुआंधार अंदाज़ में बल्लेबाजी की
टेलर ने धुआंधार अंदाज़ में बल्लेबाजी की

रॉस टेलर (84) और कैरेबियाई धुरंधर एश्ले नर्स (नाबाद 60) की तूफानी पारियों के दम पर इंडिया कैपिटल्स ने लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) के क्वालीफायर के रोमांचक मुकाबले में भीलवाड़ा किंग्स को 4 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।

भीलवाड़ा किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 226 रन का विशाल स्कोर बनाया, जिसे इंडिया कैपिटल्स ने तीन गेंद बाकी रहते 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। नर्स ने श्रीसंत की गेंद पर छक्का लगाकर इंडिया कैपिटल्स को फाइनल में पहुंचा दिया।

फाइनल में अब इंडिया कैपिटल्स का सामना गुजरात जायंट्स और भीलवाड़ा किंग्स के बीच होने वाले मुकाबले की विजेता टीम से होगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला सोमवार को खेला जाएगा। इसके बाद फाइनल मुकाबला पांच अक्टूबर को होगा।

227 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडिया कैपिटल्स ने 48 के स्कोर तक अपने तीन विकेट गंवा दिए। इनमें कप्तान गौतम गंभीर (1), ड्वेन स्मिथ (24) और हैमिल्टन मसाकाद्जा (10) के विकेट शामिल हैं। रॉस टेलर (84) ने दिनेश रामदीन (13) के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 62 रन जोड़कर टीम को मुकाबले में बनाए रखा।

हालांकि रामदिन जल्दी ही श्रीसंत का शिकार बन बैठे। लेकिन टेलर ने एक छोर संभाले रखा और अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद इंडिया कैपिटल्स के स्कोर को 150 के पार तक पहुंचाया।

इंडिया कैपिटल्स को फाइनल में पहुंचने के लिए अपने पांच ओवर में 59 रन बनाने थे और टेलर के रूप में उनकी उम्मीदें कायम थीं। लेकिन तभी टेलर सुदीप त्यागी का शिकार बन गए। टेलर ने अपनी पारी के दौरान 39 गेंदों का सामना किया, जिसमें उन्होंने 9 चौके और 5 छक्के लगाए। कीवी बल्लेबाज के आउट होने के बाद इंडिया कैपिटल्स की जीत की उम्मीदें धूमिल होती दिख रही थी।

अंतिम दो ओवर में जीत के लिए टीम को 28 रन बनाने थे और उसके पास चार विकेट बाकी थे। ऐसे में नर्स ने अपना कैरेबियाई पावर दिखाते हुए तीन गेंद बाकी रहते ही इंडिया कैपिटल्स को चार विकेट से जीत दिला दी। नर्स ने मात्र 28 गेंदों पर 5 चौके और 4 छक्के की मदद से 60 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली। उनके अलावा लियाम प्लेंकट ने 9 गेंदों पर एक चौका और दो छक्कों के सहारे नाबाद 20 रन बनाए।

इससे पहले, भीलवाड़ा किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम की शुरुआत निराशाजनक रही और पहले ओवर की चौथी ही गेंद पर मोर्ने वेन विक (4) पवेलियन लौट गए। विक को मिचेल जॉनसन ने क्लीन बोल्ड किया।

हालांकि इसके बाद विलियम पोर्टरफील्ड (59) और ऑस्ट्रेलियाई धाकड़ ऑलराउंडर शेन वॉटसन (65) ने दूसरे विकेट के लिए 116 रन की शतकीय साझेदारी करके भीलवाड़ा किंग्स को मजबूत स्थित में पहुंचाने की कोशिश की। वॉटसन ने 39 गेंदों पर 10 चौके और दो छक्के लगाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 166.67 का रहा। ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर पंकज सिंह की गेंद पर हमवतन जॉनसन के हाथों लपके गए।

वॉटसन के आउट होने के बाद पोर्टरफील्ड ने 6 चौके और तीन छक्के की बदौलत 165.62 की स्ट्राइक रेट से अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। पोर्टरफील्ड ने यहां से युसूफ पठान (48) के साथ तीसरे विकेट के लिए 33 रन जोड़कर को किंग्स को 150 के पार पहुंचाया। पोर्टरफील्ड ने अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान 37 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौके और तीन छक्के लगाए।

फाइनल फाइव ओवर में पठान ने भी अपना पावर दिखाते हुए कुछ अच्छे शॉट लगाए। पठान ने 200 के स्ट्राइक रेट से 24 गेंदों पर तीन चौके और चार छक्के की मदद से 48 और राजेश बिश्नोई ने 327.27 के स्ट्राइक रेट से मात्र 11 गेंदों पर ही 5 चौके और दो छक्के के सहारे 36 रनों की नाबाद पारी खेली। दोनों बल्लेबाजों ने चौथे विकेट के लिए 55 रन जोड़े और भीलवाड़ा किंग्स को 5 विकेट पर 226 रन तक पहुंचा दिया। इंडिया कैपिटल्स के लिए जॉनसन ने दो और लियाम प्लेंकट, पंकज सिंह तथा रजत भाटिया ने एक-एक विकेट चटकाया।

Edited by Naveen Sharma
Be the first one to comment