वेस्टइंडीज के बल्लेबाज ने धुआंधार पारी खेल गौतम गंभीर की टीम को हराया

पॉवेल ने तूफानी बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया
पॉवेल ने तूफानी बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया

मणिपाल टाइगर्स ने रिकार्डो पॉवेल (96) और कोरी एंडरसन (39) की बेहतरीन पारियों के दम पर शनिवार को जोधपुर में लीजेंड्स लीग क्रिकेट के अपने अंतिम लीग मैच में इंडिया कैपिटल्स को 3 विकेट से हरा दिया लेकिन बावजूद इसके वह प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी। टाइगर्स अब बाहर हो गए हैं जबकि कैपिटल्स, भीलवाड़ा किंग्स और गुजरात की टीमें प्लेऑफ के लिए आगे निकल चुकी हैं।

इंडिया कैपिटल्स ने पहले बैटिंग करते हुए 2 विकेट पर 183 रन बनाए थे। प्लेऑफ़ के लिए क्वालीफाई करने के टाइगर्स को 18.2 ओवरों में जीत हासिल करनी थी लेकिन वे लक्ष्य से चार रन पीछे रह गए। टाइगर्स ने हालांकि 20वें ओवर की अंतिम गेंद पर चौके की मदद से मैच जीत लिया। अंतिम ओवर में दो विकेट गिरने के बाद रोमेश कालुवितरना ने चौका लगाकर टीम को जीत दिलाई लेकिन इसकी खुशी फीकी रह गई।

इससे पहले इंडिया कैपिटल्स ने टॉस हारने के बाद पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 2 विकेट पर 183 रन बनाए। उसकी ओर से तीन अर्धशतक लगे। पहले हैमिल्टन मसाकाद्जा ने 35 गेंदों पर 8 चौकों और दो छक्कों की मदद से 60 रनों की पारी खेली और फिर दिनेश रामदीन ने तेज 64 और रॉस टेलर ने नाबाद 51 रन बनाए।

रामदीन ने पारी की अंतिम गेंद पर आउट होने से पहले 51 गेंदों पर पांच चौके और तीन छक्के लगाए जबकि उनके साथ शतकीय साझेदारी करने वाले टेलर 31 गेंदों पर तीन चौके और तीन छक्के लगाने में सफल रहे। रामदीन रन आउट हुए जबकि एकमात्र सफलता हासिल करने वाले कोरी एंडरसन ने मसाकाद्जा को आउट किया।

सोलोमन मीरे (1) रिटायर्ड हर्ट हुए। मणिपाल टाइगर्स के कप्तान हरभजन सिंह ने कुल सात गेंदबाजों का उपयोग किया लेकिन कोई चल नहीं सका। बीते कुछ मैचों से उनके लिए लगातार विकेट के लिए दिलहारा फर्नांडो ने तो 5 गेंदों में 20 रन लुटा दिए। हरभजन ने हालांकि खुद किफायती गेंदबाजी करते हुए 3 ओवरों में सिर्फ 16 रन खर्च किए।

असरहीन गेंदबाजी का फायदा उठाकर इंडिया कैपिटल्स के बल्लेबाजों ने खुलकर रन बटोरे और 20 साल के अंतराल के बाद दुनिया भर के क्रिकेट हीरोज को खेलते हुए देख रहे जोधपुर के क्रिकेट फैंस का भरपूर मनोरंजन किया। कैपिटल्स की पारी में 16 चौके और 8 छक्के लगे।

जवाब में खेलने उतरी मणिपाल टाइगर्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उसने 5 के कुल योग पर तातेंदा तायबू (0) का विकेट गंवा दिया लेकिन रिकार्डो पॉवेल (96 रन, 52 गेंद, 8 चौके, 7 छक्के) और मोहम्मद कैफ (26) ने इसके बाद तेज अर्धशतकीय साझेदारी कर न सिर्फ टीम को झटके से उबारा बल्कि 9 ओवर में 1 विकेट पर 73 रन जैसी अच्छी स्थिति में लेकर आ गए।

कैफ हालांकि 84 के कुल योग पर मूनी की गेंद पर आउट हो गए। कैफ ने 31 गेंदों पर एक चौका और एक छक्का लगाया। पॉवेल का बल्ला हालांकि चला जा रहा था। अब विकेट पर उनका साथ देने के लिए कोरी एंडरसन (39 रन, 21 गेंद, 4 चौके, 1 छक्का) थे। इन दोनों ने बेहतरीन जुगलबंदी करते हुए स्कोर 14 ओवरों में दो विकेट पर 130 तक पहुंचा दिया।

टाइगर्स को अंतिम 6 ओवरों में 54 रनों की जरूरत थी और जिस रफ्तार से पॉवेल खेल रहे थे, उसे देखते हुए यह स्कोर काफी हद तक मुमकिन था। हालात कुछ यूं थे कि टाइगर्स को प्लेऑफ के लिए 18.2 ओवर में यह मैच जीतना था। इसी को ध्यान में रखकर पॉवेल और एंडरसन खेल रहे थे लेकिन इसी बीच ईश्वर पांडे ने एंडरसन को आउट कर रन गति पर ब्रेक लगा दिया।

अब क्वालीफाई करने के लिए टाइगर्स को 8 गेंदों पर 17 रन बनाने थे जबकि असल आंकड़ा 18 गेंदों पर 16 रन का था। इस बीच 18वां ओवर डाल रहे रजत भाटिया ने शुरु की तीन गेंदों पर सिर्फ दो रन दिए लेकिन चौथी गेंद पर चौका लगाकर पावेल ने क्वालिफिकेशन की संभावनाओं को बनाए रखा। भाटिया ने हालांकि अगली गेंद पर शतक के करीब खड़े पॉवेल को आउट कर पासा पलट दिया।

क्वालीफाई करने के लिए दो गेंदों पर टाइगर्स को 9 रनों की जरूरत थी लेकिन कप्तान हरभजन और रविकांत शुक्ला केवल तीन रन बना सके। भज्जी, शुक्ला औऱ शिवकांत के विकेट जल्दी गंवा दिए लेकिन टाइगर्स ने रोमेश कालुवितरना के चौके के दम पर मैच जीत लिया। यहां से हालांकि टाइगर्स के आगे जाने के रास्ते बंद हो गए औऱ गुजरात जायंट्स के खुल गए।

इस तरह इंडिया कैपिटल्स के अलावा भीलवाड़ा किंग्स और गुजरात ने प्लेऑफ़ के लिए क्वालीफाई कर लिया। प्लेऑफ मुकाबले जोधपुर में ही खेले जाएंगे जबकि फाइनल 5 अक्टूबर को जयपुर में होगा।

Edited by Naveen Sharma
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications