प्रमुख टी20 टूर्नामेंट 4 शहरों में खेला जाएगा, खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट

भारत के कई खिलाड़ी इस लीग में खेलने वाले हैं
भारत के कई खिलाड़ी इस लीग में खेलने वाले हैं

लीजेंड्स क्रिकेट लीग (LLC) ने घोषणा करते हुए बताया है कि टूर्नामेंट के दूसरे सीजन के लिए रॉस टेलर और लांस क्लूजनर ने खेलने की पुष्टि कर दी है। उनके अलावा दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर मोर्ने मोर्कल ने भी सहमति जताई है। इन तीनों क्रिकेटरों के जुड़ने से इस सीजन में खेलने वाले दिग्गजों की संख्या अब पचास से भी ज्यादा हो गई है।

पिछले हफ्तों लीग ने मोहम्मद कैफ, ब्रेट ली, डेल स्टेन, जैक्स कैलिस, वीरेंदर सहवाग, शेन वॉटसन, इरफान पठान, यूसुफ पठान, मुरलीधरन, आरपी सिंह, एस बद्रीनाथ और स्टुअर्ट बिन्नी जैसे प्रतिष्ठित और दिग्गज खिलाड़ियों को जोड़ा।

इस मौके पर लीग के सीईओ ने कहा कि लीजेंड्स लीग क्रिकेट चार शहरों में खेला जाएगा, हम जल्द ही उन शहरों को अंतिम रूप देंगे जो आने वाले दिनों में अधिकतम क्रिकेट एक्शन की पेशकश करने वाले हैं। जिस तरह से हमें दिग्गज क्रिकेटरों से प्रतिक्रिया मिल रही है, यह रोमांचक होता जा रहा है। लीग में शामिल होने वाले विशिष्ट क्रिकेटरों के बारे में हमें देश भर के प्रशंसकों से बहुत सारे प्रश्न मिल रहे हैं।

लीजेंड्स लीग क्रिकेट में खेलने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट

भारत - मोहम्मद कैफ, आरपी सिंह, लक्ष्मी रतन शुक्ला, रीतिंदर सोढ़ी, प्रज्ञान ओझा, अशोक डिंडा, पार्थिव पटेल, हरभजन सिंह, जोगिंदर शर्मा, वीरेंदर सहवाग, यूसुफ पठान, इरफान पठान, प्रवीण तांबे, नमन ओझा, एस बद्रीनाथ, स्टुअर्ट बिन्नी , श्रीसंत।

आयरलैंड- केविन ओ'ब्रायन

पाकिस्तान- मिस्बाह उल हक

न्यूजीलैंड- रॉस टेलर, मिचेल मैक्लैनेघन

दक्षिण अफ्रीका - मोर्ने मोर्कल, लांस क्लूजनर, जैक्स कैलिस, डेल स्टेन, जोंटी रोड्स, एल्बी मोर्कल।

श्रीलंका - चमिंडा वास, धमीका प्रसाद, फरवीज महरूफ, उपुल चंदना, रोमेश कालुवितरण, थिसारा परेरा, अजंता मेंडिस, दिलहारा फर्नांडो, मुथैया मुरलीधरन।

जिम्बाब्वे - क्रिस एमपोफू, एल्टन चिगुंबुरा।

नेपाल- पारस खड़का ।

इंग्लैंड- रवि बोपारा, मैट प्रायर, क्रिस ट्रेमलेट, इयोन मोर्गन, लियाम प्लंकेट, मोंटी पनेसर।

ऑस्ट्रेलिया- शेन वॉटसन, मिशेल जॉनसन, ब्रेट ली।

अफगानिस्तान - असगर अफगान।

Edited by निरंजन
App download animated image Get the free App now