एशिया लायंस ने लीजेंड्स लीग के अंतिम मुकाबले में इंडिया महाराजा को 85 रनों के बड़े अंतर से हराकर फाइनल में जगह बना ली। इंडिया लीजेंड्स बाहर हो गई। पहले खेलते हुए एशिया लायंस की टीम ने 5 विकेट पर 191 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। जवाब में खेलते हुए इंडिया लीजेंड्स महज 106 रन बनाकर आउट हो गई।
टॉस जीतकर एशिया लायंस ने धमाकेदार बैटिंग की। ओपनर बल्लेबाज उपुल थरंगा और दिलशान ने मिलकर पहले विकेट के लिए 83 रनों की भागीदारी की। थरंगा ने 31 गेंदों में 50 रन बनाये। उनके बाद दिलशान 27 रन बनाकर आउट हो गए। मोहम्मद हफीज ने तूफानी बैटिंग कर 24 गेंदों में 38 रन बनाये। असगर अफगान का बल्ला भी चला और वह 34 रन बनाकर नाबाद रहे। थिसारा परेरा ने अंत में धमाका किया और 12 गेंदों में 24 रन बनाये। इस तरह हर बल्लेबाज ने रन बनाये और टीम को 5 विकेट पर 191 के बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया। इंडिया महाराजा के लिए स्टुअर्ट बिन्नी और प्रज्ञान ओझा ने 2-2 विकेट झटके।
जवाब में इंडिया महाराजा ने भी बेहतरीन शुरुआत की। गौतम गंभीर और उथप्पा ने पहले विकेट के लिए 47 रन जोड़े। इस बीच गंभीर 17 गेंद में 32 रन बनाकर आउट हो गए। उथप्पा भी 15 के निजी स्कोर पर चलते बने। कैफ ने 14 और सुरेश रैना ने 18 रन बनाये और लगातार इंडिया महाराजा के विकेट गिरते चले गए। अंत में इंडिया महाराजा की टीम 17वें ओवर में 106 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और लीग से बाहर हो गई। सोहेल तनवीर, अब्दुर रज्जाक और मोहम्मद हफीज ने एशिया लायंस के लिए 2-2 विकेट झटके। 20 मार्च को वर्ल्ड जायंट्स और एशिया लायंस के बीच फाइनल खेला जाएगा।
