मिस्बाह उल हक ने खेली धुआंधार पारी, आरोन फिंच की टीम को हराया

मिस्बाह उल हक ने दो मैचों में लगातार रन बनाये हैं
मिस्बाह उल हक ने दो मैचों में लगातार रन बनाये हैं

लीजेंड्स लेग क्रिकेट में एशिया लायंस और वर्ल्ड जायंट्स के बीच मुकाबला खेला गया। बारिश से प्रभावित मुकाबले को 10-10 ओवरों का करना पड़ा। पहले बल्लेबाजी करते हुए एशिया लायंस ने धाकड़ बल्लेबाजी की और 3 विकेट पर 99 रन बनाये। जवाबी पारी में खेलते हुए वर्ल्ड जायंट्स ने 5 विकेट पर 64 रन बनाये और मैच गंवा दिया।

टॉस जीतकर वर्ल्ड जायंट्स ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। एशिया लायंस के ओपनर उपुल थरंगा 1 रन के निजी स्कोर पर आउट होकर पवेलियन चले गए। उनके अलावा थिसारा परेरा के बल्ले से 10 रन देखने को मिले। कप्तान शाहिद अफरीदी 2 रन बनाकर चलते बने। तिलकरत्ने दिलशान के बल्ले से 32 रनों की नाबाद पारी आई और अंत में मिस्बाह उल हक ने हार्ड हिटिंग की। मिस्बाह ने धमाकेदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 19 गेंदों में नाबाद 44 रनों की पारी खेली। इस तरह एशिया लायंस ने 10 ओवर में 3 विकेट पर 99 रनों का स्कोर बनाया। वर्ल्ड जायंट्स के लिए रिकार्डो पॉवेल, क्रिस गेल और कॉलिंगवुड के खाते में 1-1 विकेट आया।

जवाबी पारी में खेलते हुए वर्ल्ड जायंट्स के लिए लेंडल सिमंस और क्रिस गेल ने अच्छी शुरुआत की। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 40 रनों की भागीदारी की। इस बीच गेल 23 और सिमंस 14 रन बनाकर आउट हो गए और वर्ल्ड जायंट्स की स्थिति खराब होती चली गई। शेन वॉटसन ने 3 और आरोन फिंच ने 2 रन बनाए। रिकार्डो पॉवेल बिना खाता खोले चलते बने। इस तरह वर्ल्ड जायंट्स से लक्ष्य दूर होता चला गया। अंततः वर्ल्ड जायंट्स 5 विकेट पर 64 रन बनाकर मैच हार गई। एशिया लायंस के लिए शाहिद अफरीदी ने 2 विकेट झटके। अब्दुल रज्जाक को भी 2 विकेट मिले।

Edited by निरंजन