गौतम गंभीर की धुआंधार पारी गई बेकार, शाहिद अफरीदी की टीम ने भारत को हराया

भारतीय टीम के कप्तान गौतम गंभीर थे
भारतीय टीम के कप्तान गौतम गंभीर थे

लीजेंड्स लीग क्रिकेट के पहले मुकाबले में एशिया लायंस ने इंडिया महाराजा को 9 रन के अंतर से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए लायंस ने 6 विकेट पर 165 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। जवाब में खेलते हुए इंडिया महाराजा 8 विकेट पर 156 रनों के स्कोर तक ही पहुँच पाई और मुकाबला हार गई।

दोहा में खेले गए इस मैच में एशिया लायंस के कप्तान शाहिद अफरीदी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। शुरुआत खराब रही और दिलशान 5 रन बनाकर आउट हो गए। उनके बाद असगर अफगान भी 1 रन के निजी स्कोर पर चलते बने। उपुल थरंगा ने 40 रनों की पारी खेली लेकिन धमाका मिस्बाह उल हक ने किया। मिस्बाह ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 50 गेंद में 73 रनों की पारी खेली। उनकी इस पारी की बदौलत एशिया ने 6 विकेट पर 165 का स्कोर खड़ा कर दिया। इंडिया महाराजा के लिए परविन्दर अवाना और स्टुअर्ट बिन्नी ने 2-2 विकेट अपने नाम किये। अशोक डिंडा और इरफ़ान पठान को 1-1 विकेट मिला।

जवाब में खेलते हुए महाराजा की खराब शुरुआत रही। रॉबिन उथप्पा बिना खाता खोले आउट हो गए। उनके बाद कप्तान गौतम गंभीर और मुरली विजय ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 50 रन जोड़े। इस बीच विजय 19 गेंद में 25 रन बनाकर आउट हो गए। गंभीर ने धमाकेदार अंदाज में खेलते हुए 39 गेंद में 54 रन बनाए। इसके बाद स्थिति खराब होती चली गई। कैफ के बल्ले से 22 रन आए और इरफ़ान पठान ने 19 रन बनाए। अन्य बल्लेबाज फ्लॉप हो गए। इंडिया महाराजा 8 विकेट पर 156 तक पहुंची। एशिया महाराजा के लिए सोहेल तनवीर ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके।