जैक कैलिस की धुआंधार पारी गई बेकार, शाहिद अफरीदी की टीम ने जीत लिया खिताब

फाइनल में एशिया लायंस ने 7 विकेट से जीत दर्ज की
फाइनल में एशिया लायंस ने 7 विकेट से जीत दर्ज की

लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC 2023) के फाइनल मुकाबले में एशिया लायंस ने वर्ल्ड जायंट्स को 7 विकेट के अंतर से हराते हुए खिताब अपने नाम कर लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए वर्ल्ड जायन्ट्स ने 4 विकेट पर 147 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाबी पारी में खेलते हुए एशिया लायंस ने सत्रहवें ओवर में 3 विकेट पर 148 रन बनाते हुए मुकाबला अपने नाम कर लिया।

वर्ल्ड जायंट्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया लेकिन यह फैसला सही साबित नहीं हुआ। वैन विक और वॉटसन खाता खोले बिना आउट होकर चले गए। लेंडल सिमंस ने 17 रनों की पारी खेली। उनके बाद रॉस टेलर और जैक कैलिस ने स्कोर 100 के पार पहुँचाया। इस दौरान टेलर 32 के निजी स्कोर पर आउट होकर पवेलियन चलते बने। हालांकि कैलिस एक छोर पर टिककर खड़े रहे और रन बनाते चले गए। वह अंत तक आउट नहीं हुए और 54 गेंदों का सामना कर नाबाद 78 रन बनाने में सफल रहे। अब्दुर रज्जाक ने एशिया लायंस के लिए सबसे ज्यादा 2 विकेट हासिल किये।

जवाब में खेलते हुए एशिया लायंस के ओपनर उपुल थरंगा और दिलशान ने मिलकर वर्ल्ड जायंट्स के गेंदबाजों की जमकर धुनाई कर दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए शतकीय भागीदारी करते हुए 115 रन जोड़े। इस बीच थरंगा 28 गेंद में 57 रन बनाकर आउट हो गए। दिलशान भी 42 गेंद में 58 रन बनाकर चलते बने। अब्दुल रज्जाक के बल्ले से 3 रन आये। मोहम्मद हफीज और मिस्बाह उल हक 9-9 रन बनाकर नाबाद रहे और एशिया लायंस ने 7 विकेट से मुकाबला अपने नाम करते हुए खिताब जीत लिया।