मेंस The Hundred का 5वां मुकाबला London Spirit (LNS) और Oval Invincibles (OVI) के बीच 25 जुलाई को खेला जाने वाला है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला लॉर्ड्स, लंदन में खेला जाएगा।
Oval Invincibles ने The Hundred में अपने अभियान की शुरुआत शानदार तरीके से की और अपने पहले मुकाबले में Manchester Originals को हराया। अब वो इसी लय को बरकरार रखते हुए दूसरी जीत दर्ज करना चाहेंगे। दूसरी तरफ London Spirit की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और उन्हें अपने पहले मुकाबले में Birmingham Phoenix के हाथों शिकस्त का सामना करना पड़ा।
The Hundred (LNS vs OVI) के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
London Spirit
जैक क्राउली, जोश इंग्लिस, डैन लॉरेंस, इयोन मोर्गन, जो डेन्ली, रवि बोपारा, मोहम्मद बनी, रुलोफ वैन डर मर्वे, मोहम्मद आमिर, ब्लेक कुलेन और क्रिस वुड।
Oval Invincibles
जेसन रॉय, सैम करन, विल जैक्स, कॉलिन इंग्रम, सैम बिलिंग्स, लौरी इवांस, टॉम करन, नाथन साउटर, साकिब महमूद, सुनील नारेन और रीसे टॉपले।
मैच डिटेल
मैच - London Spirit vs Oval Invincibles
तारीख - 25 जुलाई 2021, 7 PM IST
स्थान - लॉर्ड्स, लंदन
पिच रिपोर्ट
लॉर्ड्स में हाई-स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिल सकता है। गेंदबाजों को शुरुआत में मूवमेंट मिल सकती है, लेकिन बल्लेबाज अटैक करते हुए खेल सकते हैं। मैच के दौरान पिच में बदलाव आने की संभावना काफी कम है और इसी वजह से लक्ष्य का पीछा करना सबसे अच्छा विकल्प साबित हो सकता है।
LNS vs OVI Dream11 Prediction Today (The Hundred)
Fantasy Suggestion #1: जोश इंग्लिस, कॉलिन इंग्रम, जेसन रॉय, इयोन मोर्गन, डेनियल लॉरेंस, सैम करन, रवि बोपारा, सुनील नारेन, मोहम्मद नबी, रीसे टॉपले और साकिब महमूद।
कप्तान - जेसन रॉय, उपकप्तान - डेनियल लॉरेंस।
Fantasy Suggestion #2: जोश इंग्लिस, विल जैक्स, जेसन रॉय, जैक क्राउली, डेनियल लॉरेंस, सैम करन, रवि बोपारा, सुनील नारेन, मोहम्मद आमिर, टॉम करन और साकिब महमूद।
कप्तान - जेसन रॉय, उपकप्तान - सुनील नारेन