LNS vs TRT Dream11 Prediction, प्लेइंग XI अपडेट आज के The Hundred मैच के लिए - 29 जुलाई, 2021

The Hundred Dream11 Fantasy Suggestions
The Hundred Dream11 Fantasy Suggestions

मेंस The Hundred का 10वां मुकाबला London Spirit (LNS) और Trent Rockets (TRT) के बीच 29 जुलाई को खेला जाने वाला है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला लॉर्ड्स, लंदन में खेला जाएगा।

London Spirit ने अभी तक मेंस Hundred में दो मैच खेले हैं, जिसमें एक मैच में उन्हें हार और एक मुकाबला उनका बेनतीजा रहा। उन्हें अभी भी अपनी पहली जीत की तलाश है। दूसरी तरफ Trent Rockets ने 2 मैच खेले हैं और दोनों में उन्हें जीत मिली है। वो इस समय अंक तालिका में पहले स्थान पर हैं।

The Hundred (LNS vs TRT) के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

London Spirit

जोश इंग्लिस, लुइस रीसे, एडम रॉसिंग्टन, इयोन मोर्गन, जो डेन्ली, रवि बोपारा, मोहम्मद नबी, रुलोफ वैन डर मर्वे, ब्लेक कुलेन, क्रिस वुड और मोहम्मद आमिर।

Trent Rockets

डार्सी शॉर्ट, एलेक्स हेल्स, डेविड मलान, स्टीवन मुलाने, टॉम मूर्स, लुइस ग्रेगरी, समित पटेल, राशिद खान, ल्यूक वुड, मर्चेंट डी लैंग और मैट कार्टर।

मैच डिटेल

मैच - London Spirit vs Trent Rockets

तारीख - 29 जुलाई 2021, 11 PM IST

स्थान - लॉर्ड्स, लंदन

पिच रिपोर्ट

भले ही लंदन में मौसम जरूर अच्छा नहीं है, लेकिन फिर भी पूरा मैच होने की संभावना है। पेसर्स को शुरुआत में स्विंग मिल सकती है और बल्लेबाजों के लिए राह इतनी आसान नहीं रहने वाली है। यह दिन का दूसरा मुकाबला होने वाला है, तो स्पिनर्स का रोल भी काफी अहम हो सकता है। दोनों टीमों के लिए विकेट हाथ में रखना काफी अहम होगा।

LNS vs TRT Dream11 Prediction Today (The Hundred)

Fantasy Suggestion #1: जोश इंग्लिस, टॉम मूर्स, डेविड मलान, एलेक्स हेल्स, इयोन मोर्गन, डार्सी शॉर्ट, लुइस ग्रेगरी, ल्यूक वुड, राशिद खान, मोहम्मद आमिर और क्रिस वुड।

कप्तान - जोश इंग्लिस, उपकप्तान- डेविड मलान

Fantasy Suggestion #2: जोश इंग्लिस, टॉम मूर्स, डेविड मलान, जो डेन्ली, इयोन मोर्गन, डार्सी शॉर्ट, लुइस ग्रेगरी, लउस रीसे, राशिद खान, मोहम्मद आमिर और क्रिस वुड।

कप्तान - डेविड मलान, उपकप्तान- इयोन मोर्गन

Quick Links

Edited by Narender
Be the first one to comment