वीमेंस The Hundred (LNS-W vs NOS-W) का 17वां मुकाबला London Spirit Women और Northern Superchargers Women के बीच 3 अगस्त को खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला लॉर्ड्स, लंदन में खेला जाने वाला है।
London Spirit Women ने अभी तक 4 मैच खेले हैं, जिसमें उन्हें एक में ही जीत और 3 में हार मिली है। 2 अंकों के साथ वो सातवें स्थान पर हैं। दूसरी तरफ Northern Superchargers Women ने 4 में से 3 मैच जीते हैं और 7 अंकों के साथ वो दूसरे स्थान पर हैं।
Women's The Hundred (LNS-W vs NOS-W) के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
London Spirit Women
नेओमी डटानी, टैमी ब्यूमोंट, डियांड्रा डॉटिन, हीथर नाइट, दीप्ति शर्मा, क्लोए टायरन, फ्रेया डेविस, डेनियल गिब्सन, चार्ली डीन, अमारा कार, सोफी मुनरो।
Northern Superchargers Women
लौरेन विनफील्ड, जेमाइमा रोड्रिगज, लौरा वोल्वार्ड्ट, बेस हीथ, एलिस डेविडसन रिचर्ड्स, लौरा किमिंस, लिंसे स्मिथ, केलिया मूरे, लिज रसेल, फोएबे ग्राहम, केटी लेविक।
मैच डिटेल
मैच - London Spirit Women vs Northern Superchargers Women
तारीख - 3 अगस्त 2021, 7:30 PM IST
स्थान - लॉर्ड्स
पिच रिपोर्ट
लॉर्ड्स की विकेट में बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों को मदद मिल सकती है। पेसर्स को यहां अच्छा उछाल मिलने की संभावना है और यह बात उनके पक्ष में रहेगी। यहां पहले बल्लेबाजी करते हुए औसतन स्कोर 130 है और टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना अच्छा विकल्प साबित हो सकता है।
LNS-W vs NOS-W Dream11 Prediction Today (The Hundred Women's)
Fantasy Suggestion #1: टैमी ब्यूमोंट, लौरा विनफील्ड, जेमाइमा रोड्रिगज, हीथर नाइट, नेओमी डटानी, एलिस डेविडसन रिचर्ड्स, दीप्ति शर्मा, डियांड्रा डॉटिन, लिंसे स्मिथ, केटी लेविक और डेनियल गिब्सन।
कप्तान - एलिस डेविडसन रिचर्ड्स, उपकप्तान - दीप्ति शर्मा
Fantasy Suggestion #2: टैमी ब्यूमोंट, लौरा विनफील्ड, जेमाइमा रोड्रिगज, हीथर नाइट, नेओमी डटानी, एलिस डेविडसन रिचर्ड्स, दीप्ति शर्मा, चार्ली डीन, लिंसे स्मिथ, केटी लेविक और डेनियल गिब्सन।
कप्तान - जेमाइमा रोड्रिगज, उपकप्तान - लिंसे स्मिथ