वीमेंस The Hundred का 15वां मुकाबला London Spirit Women (LNS-W) और Southern Brave Women (SOB-W) के बीच 1 अगस्त को खेला जाने वाला है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला लॉर्ड्स, लंदन में खेला जाएगा।
London Spirit Women ने अभी तक 3 मैच खेले हैं, जिसमें उन्हें एक में जीत और दो में हार मिली है। वो इस समय 2 अंकों के साथ छठे स्थान पर हैं। दूसरी तरफ Southern Brave Women ने 3 में से तीन मुकाबले जीते हैं और 6 अंकों के साथ वो दूसरे स्थान पर हैं।
Women's The Hundred (LNS-W vs SOB-W) के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
London Spirit Women
नेओमी डटानी, डियांड्रा डॉटिन, हीथर नाइट, दीप्ति शर्मा, क्लोए टायरन, फ्रेया डेविस, डेनियल गिब्सन, एलिस मोनाघन, शार्लेट डीन, अमारा कार और टैमी ब्यूमोंट।
Southern Brave Women
स्मृति मंधाना, डेनियल वायट, सोफिया डंकले, स्टैफनी टेलर, माइया बाउचर, अमांडा वेलिंग्टन, एन्या श्रब्सोल, कार्ला रुड, फी मॉरिस, शार्लेट टेलर और लॉरेन बेल।
मैच डिटेल
मैच - London Spirit Women vs Southern Brave Women
तारीख - 1 अगस्त 2021, 7 PM IST
स्थान - लॉर्ड्स, लंदन
पिच रिपोर्ट
लॉर्ड्स, लंदन में विकेट अभी तक अच्छा खेला है और यह बल्लेबाजों के पक्ष में रहने की ही उम्मीद है। अभी तक यहां खेले गए तीन मुकाबलों में पहले दो मैचों में दूसरे बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली। हालांकि पिछला मुकाबला जो यहां खेला गया उसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली। 130 से ऊपर का स्कोर यहां सुरक्षित माना जा सकता है।
LNS-W और SOB-W Dream11 Prediction Today (Women's The Hundred)
Fantasy Suggestion #1: टैमी ब्यूमोंट, हीथर नाइट, स्मृति मंधाना, डेनियल वायट, नेओमी डटानी, दीप्ति शर्मा, एन्या श्रब्सोल, डियांड्रा डॉटिन, लॉरेन बेल, फी मॉरिस और डेनियल गिब्सन।
कप्तान - स्मिति मंधाना, उपकप्तान - डियांड्रा डॉटन।
Fantasy Suggestion #2: कार्ल रुड, हीथर नाइट, स्मृति मंधाना, डेनियल वायट, नेओमी डटानी, दीप्ति शर्मा, एन्या श्रब्सोल, अमांडा वेलिंग्टन, लॉरेन बेल, फी मॉरिस और डेनियल गिब्सन।
कप्तान - एन्या श्रब्सोल, उपकप्तान - हीथर नाइट।