आईपीएल 2022 में सबसे तेज गेंद डालने को लेकर लोकी फर्ग्युसन ने दी बड़ी प्रतिक्रिया 

लोकी फर्ग्युसन ने फाइनल में सीजन की सबसे तेज गेंद डाली थी
लोकी फर्ग्युसन ने फाइनल में सीजन की सबसे तेज गेंद डाली थी

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लोकी फर्ग्युसन (Lockie Ferguson) ने आईपीएल 2022 (IPL 2022) में 157.3 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से गेंद डाली थी और सीजन की सबसे तेज गेंद डालने की उपलब्धि अपने नाम की थी। फर्ग्युसन ने लीग में सबसे तेज गेंद डालने को लेकर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने स्वीकार किया कि वह तेज गति से गेंदबाजी करने के लिए कार्य कर रहे हैं लेकिन उनका पूरा ध्यान विकेट लेने पर होता है।

आईपीएल के पन्द्रहवें सीजन में कीवी तेज गेंदबाज गुजरात टाइटंस का हिस्सा था। फर्ग्युसन ने फाइनल में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सबसे तेज गति की गेंद डाली थी। मुकाबले में जोस बटलर के खिलाफ फर्ग्युसन ने अपने पहले ओवर की पांचवीं गेंद वाइड यॉर्कर डाली, जिसकी गति 157.3 किलोमीटर प्रति घंटा थी।

जानिये लोकी फर्ग्युसन ने गति को लेकर क्या कहा?

ईएसपीएन क्रिकइंफो से बात करते हुए फर्ग्युसन ने कहा कि उनका ध्यान कभी गति पर नहीं होता और यह सब कुछ बल्लेबाज को आउट करने के बारे में होता है। रॉयल्स के खिलाफ फाइनल को याद करते हुए, कीवी तेज गेंदबाज ने इन-फॉर्म बटलर के खिलाफ अपनी रणनीति का खुलासा किया। उन्होंने कहा,

ईमानदारी से कहूँ मैं खेल के दौरान गति पर ध्यान नहीं देता। यह वास्तव में एक विचार नहीं है और मुझे लगता है कि स्काउटिंग के बारे में और भी कई विचार हैं, जिस बल्लेबाज को मैं गेंदबाजी कर रहा हूं, और उस गेंद से मैं क्या हासिल करने की कोशिश कर रहा हूं। गेंद की गति शायद आखिरी विचार है जो मुझे गेंदबाजी करते हुए मिलता है। बेशक, मैं इस पर लगातार काम कर रहा हूं और सबसे तेज गेंद को देखना अच्छा है, लेकिन उस समय, यह बहुत ज्यादा था मेरे और जोस के बीच मुकाबला था और मैं उसे किस गेंद से आउट कर सकता हूं।
फुल और फास्ट शायद वहां विकल्प था क्योंकि उसने इतनी अच्छी तरह से लेंथ पिक की और यह सब इतनी जल्दी हुआ कि मैं गेंद की वास्तविक गति पर इतना ध्यान केंद्रित नहीं कर रहा था।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now