भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज़ लोकेश राहुल सेनियर टीम में वापसी को लेकर काफी बेताब हैं। बता दें कि लोकेश राहुल चोटिल होने के कारण लगभग 6 सप्ताह से क्रिकेट मैदान से बहार चल रहे थे। लेकिन उन्होंने कुछ समय पहले ही रणजी ट्राफी के एक मैच में राजस्थान के खिलाफ कर्नाटक की तरफ से खेलते हुए शानदार अर्धशतक जमाया था। राहुल ने अपनी पहली पारी में 85 गेंदों में 76 रनों की पारी खेली थी जबकि दूसरी पारी में नाबाद 32 रन बनाए थे। रणजी ट्राफी के उस मैच के दौरान मैदान पर भारतीय क्रिकेट टीम के चयनकर्ता एमएसके प्रसाद और सरनदीप सिंह भी मौजूद थे। जिन्होंने लोकेश राहुल की शानदार पारी को देखा था। सलामी बल्लेबाज़ लोकेश राहुल ने उनके सामने अपनी बेहतरीन बल्लेबाज़ी का नमूना पेश किया था। रणजी ट्राफी के मैच में शानदार पारी खेलने के बाद लोकेश राहुल को उम्मीद है कि भारतीय सीनियर टीम में वापसी करने के लिए यह पारी उनको ज़रूर मदद देगी। सलामी बल्लेबाज़ लोकेश राहुल न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे। जिसके बाद उनको क्रिकेट के मैदान से दूर रहना पड़ा था। उस सीरीज में लोकेश राहुल की जगह सलामी बल्लेबाज़ गौतम गंभीर को टेस्ट टीम में शामिल किया गया था। भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वह तीन टेस्ट मैचों की सीरीज 3-0 से अपने नाम की थी। अनुमान लगाया जा रहा था कि लोकेश राहुल इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टेस्ट टीम में वापसी कर सकते हैं। लेकिन जब भारतीय टेस्ट टीम का एलान हुआ उस दौरान लोकेश राहुल को अनफिट होने की वजह से भारतीय टेस्ट टीम में शामिल नहीं किया जा सका था। लेकिन रणजी ट्राफी में लोकेश राहुल की इस शानदार पारी को देखते हुए यह लग रहा है कि वह इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टेस्ट टीम में ज़रूर वापसी कर सकते हैं। इसके साथ ही भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 17 नवम्बर से विशाखापट्नम में खेला जाना है। इससे पहले दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला राजकोट टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था।