भारतीय खिलाड़ी ने दिखाया धोनी वाला अंदाज, छक्का लगाकर टीम को बनाया चैंपियन; फाइनल में गेंद और बल्ले से किया कमाल

England v India - ICC Women
भारतीय बल्लेबाज ने खेली धुआंधार पारी

Welsh Fire Women vs London Spirit Women, Final : लंदन स्प्रिट वुमेंस ने द हंड्रेड वुमेंस कंपटीशन 2024 का टाइटल अपने नाम कर लिया है। लॉर्ड्स में खेले गए फाइनल मुकाबले में लंदन स्प्रिट ने वेल्स फायर वुमेंस को 4 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही टीम ने पहली बार द हंड्रेड वुमेंस कंपटीशन का टाइटल भी अपने नाम कर लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेल्स फायर वुमेंस ने निर्धारित 100 गेंद पर 8 विकेट खोकर 115 रन बनाए। जवाब में लंदन स्प्रिट ने इस टार्गेट को 98 गेंद पर 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। लंदन को चैंपियन बनाने में भारत की ऑलराउंडर खिलाड़ी दीप्ति शर्मा का योगदान अहम रहा। उन्होंने छक्का लगाकर रोमांचक तरीके से अपनी टीम को चैंपियन बनाया।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेल्स फायर के लिए जेस जोनासन ने बेहतरीन पारी खेली। उन्होंने 41 गेंद पर 8 चौके की मदद से 54 रन बनाए। इसके अलावा कप्तान टैमी ब्यूमोंट ने 16 गेंद पर 21 रन बनाए और हेली मैथ्यूज ने भी 22 रनों की पारी खेली। इसी वजह से टीम किसी तरह 100 का आंकड़ा पार करने में कामयाब रही। लंदन की तरफ से सारा ग्लेन ने सिर्फ 17 रन देकर 2 विकेट लिए। जबकि दीप्ति शर्मा ने 23 रन देकर 1 विकेट लिया।

दीप्ति शर्मा ने शानदार छक्का लगाकर टीम को बनाया चैंपियन

टार्गेट का पीछा करने उतरी लंदन स्प्रिट ने भी 25 रन तक 2 विकेट गंवा दिए। हालांकि मिडिल ऑर्डर में जॉर्जिया रेडमेन ने 32 गेंद पर 34 रन बनाकर पारी को संभाल लिया। कप्तान हीथर नाइट ने भी 18 गेंद पर 24 रन की पारी खेली। इसके बाद डेनियल गिब्सन ने 9 गेंद पर 5 चौके की मदद से 22 रन बनाकर मैच को लगभग एकतरफा कर दिया था। हालांकि वेल्स ने इसके बावजूद मुकाबला किया और मुकाबले को आखिर तक लेकर गए लेकिन दीप्ति शर्मा ने 16 गेंद पर नाबाद 16 रन बनाकर उनके अरमानों पर पानी फेर दिया।

दीप्ति शर्मा ने बेहतरीन ऑलराउंड परफॉर्मेंस अपनी टीम के लिए किया। वेल्स फायर की तरफ स शबनम इस्माइल ने 24 रन देकर 3 विकेट लिए और इसी वजह से मुकाबला इतने आखिर तक गया।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now