इस छक्के की लंबाई के बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है। लेकिन ये सच है की ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के लिए टेस्ट खेलने वाले अल्बर्ट ट्रॉट ने गेंद को लॉर्ड्स स्टेडियम के छत पर पहुंचा दी थी। ऐसा करनेवाले वें एकमात्र खिलाडी हैं। जुलाई 1899 में ऑस्ट्रेलिया और मेरिलबोन क्रिकेट क्लब(MCC) के बीच मुकाबले में ट्रॉट ने यह कारनामा किया था। एक घंटे आराम से बल्लेबाज़ी करने के बाद ट्रॉट ने एक ऐसा शॉट मारा जिसे आज से 116 साल पहले किसी ने उम्मीद भी नहीं की थी। आज के ताकतवर खिकड़ियों में से किसी ने भी गेंद को अबतक लॉर्ड्स की छत तक नहीं पहुँचाया। 2010 में बल्ला बनाने वाली कंपनी मॉँगूँस ने इंग्लैंड के पूर्व ओपनर मार्कस ट्रेस्कोथिक के सामने £1 मिलियन के पुरुस्कार की घोषणा कर दी, अगर वें लॉर्ड्स की छत तक गेंद मारने में कामयाब हुए तो। लेखक: इलियट कोर्निश, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी