Ad
Ad
क्रिस गेल की बल्लेबाज़ी के बारे में सभी जनता है, खासकर वें दुर्भाग्यपूर्ण गेंदबाज़ जो गेल के सामने गेंदबाज़ी करते हैं। इस जमैकन खिलाडी ने ढेर सारे छक्के मारे है, लेकिन सबसे लंबा वाला ओवल में 2009 वर्ल्ड T20 टूर्नामेंट में मारा था। ऑस्ट्रेलिया के 169 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्ट इंडीज का स्कोर 44-0 हो गया था। ब्रेट ली की गेंद पर गेल ने गेंद को विकट के स्क्वायर की ओर उठा दिया। डेविड लॉयड की कमेंट्री के मुताबिक गेंद उड़ती हुई दर्शकों के ऊपर से आर्कबिशप टेंशन स्कूल कि ओर चली गयी। गेल की धुआंदार 88 रनों की पारी के सामने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ टिक नहीं पाए और वेस्ट इंडीज ने वह मुकाबला आराम से जीत कर सेमीफाइनल में पहुँच गए। सेमीफाइनल में श्रीलंका में वेस्ट इंडीज सफ़र रोक दिया।
Edited by Staff Editor