Ad
Ad
वर्ल्ड कप 2003 में सचिन ने सबसे बेहतरीन छक्के मारे है। इसके पीछे एक तर्क है। यह इसलिए नहीं कहा गया क्योंकि वें सचिन तेंदुलकर है, बल्कि उस वर्ल्ड कप में सचिन ने बिलकुल सही अनुमान के साथ छक्के मारे थे। इंग्लैंड के एंड्रयू कैडिक, सचिन के सामने टिक ही नहीं पाए। कैडिक अपनी गेंदबाज़ी में मिश्रण करके मास्टर ब्लास्टर को करने का प्रयास कर रहे थे। सचिन समझदार निकले और गेंद को पहले ही भांप कर लिया की ये शॉर्ट गेंद होगी। उसे पुल कर के उन्होंने गेंद को सिमा रेखा के ऊपर से उदा दिया। उस वर्ल्ड कप में भारत ने जीत का ढेर सारा स्वाद चखा। केन्या को सेमीफाइनल में हरा कर भारत 20 साल बाद विश्व कप फाइनल में पहुंचा था। लेकिन फाइनल में भारत को ऑस्ट्रेलिया के हातों 125 रनों की हार झेलनी पड़ी।
Edited by Staff Editor