Ad
Ad
रॉस टेलर जब फॉर्म में होते है, तब उनकी बल्लेबाज़ी देखने लायक होती है। वें गेंद को बिलकुल सही टाइमिंग के साथ मरते हैं। लेग साइड में वें कमाल के शॉट्स मरते हैं। उन्होंने अपने टाइमिंग की शानदार झलक मैकलीन पार्क में पाकिस्तान के खिलाफ दिखाई। बिलावल भट्टी दुर्भाग्यपूर्ण पाकिस्तानी गेंदबाज थे, जो रॉस टेलर का शिकार हुए। टेलर की 102 रनों की नाबाद पारी की कारण न्यूज़ीलैंड ने पाकिस्तान के सामने 370 रनों का लक्ष्य रखा। 119 रनों से पाकिस्तान वो मैच हार गयी।
Edited by Staff Editor