Ad
Ad
इस सूचि में गेल दोबारा अपना नाम जुड़वाने में कामयाब रहे। क्योंकि इस समर इंग्लिश काउंटी के लिए खेलते हुए उन्होंने गेंद को नदी में पहुंचा दिया था। टांटन के दर्शकों ने इस तूफानी पारी का नज़ारा देखा। गेल ने 62 गेंदों में 151 रनों की पारी खेली। इसमें सर इयान बॉथम स्टैंड के ऊपर से गेंद उड़ती हुई स्टेडियम के बाहर चली गयी और टोन नदी में गिर गयी। इस खबर ने बड़ी सुर्खिया बटोरी क्योंकि एक दर्शक गेंद वापस लाने के लिए नदी में कूद गया। इसके बावजूद वें 228 रनों का पीछा नहीं कर सके और तीन रन से मैच हार गए। लेकिन दर्शकों का भरपूर मनोरंजन हुआ।
Edited by Staff Editor