भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मिली टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम की हार का बचाव किया है। एमएस धोनी ने विदेशी सरजमीं पर भारतीय टीम के सकारात्मक पहलुओं पर अपनी निजी राय रखी है। भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहला टेस्ट 72 रन और दूसरा टेस्ट भी 135 रनों से गवां दिया और सीरीज भी टीम के हाथों से चली गई है। सीमित ओवरों में भारतीय टीम के दिग्गज ख़िलाड़ी एमएस धोनी ने टीम का बचाव और सकारात्मक पहलुओं पर बात करते हुए कहा कि मैं बस इस सीरीज के बाद यही कहना चाहूँगा कि हमें सकारात्मक पहलुओं को देखना चाहिए। टेस्ट मैच को जीतने के लिए किसी भी टीम के लिए 20 विकेट लेना जरुरी होता है और हमने इस सीरीज में ऐसा किया है। अगर आप 20 विकेट नहीं लेते हैं, तो आप ड्रॉ की तरफ खेलने का सोचते हैं और इस सीरीज में कम स्कोर के कारण मैच को ड्रॉ करना मुमकिन नहीं था। अगर आप 20 विकेट नहीं लेते, तो आप टेस्ट मैच नहीं जीत सकते और इस सीरीज में यह भारतीय टीम के लिए सकारात्मक बात है कि वह 20 विकेट लेने में कामयाब हुई है। हम जीत के बेहद करीब थे लेकिन अहम मौकों पर चूक गए और जल्द ही टीम मैच भी जीतती हुई नजर आएगी। इसे भी पढ़ें: चेन्नई सुपरकिंग्स के अलावा मैंने किसी और टीम में जाने के लिए सोच विचार नहीं किया: एमएस धोनी एमएस धोनी ने चेन्नई सुपरकिंग्स के इवेंट के दौरान भारतीय टीम को लेकर यह सकारात्मक प्रतिक्रिया जाहिर की और साथ ही उन्होंने आगामी आईपीएल में अपनी पुरानी टीम के साथ जुड़ने में भी ख़ुशी जाहिर की है। आईपीएल 2018 के लिए चेन्नई सुपरकिंग्स ने एमएस धोनी समेत दो और खिलाड़ियों को रिटेन किया, जिसमें सुरेश रैना और रविंद्र जडेजा शामिल हैं। आगामी आईपीएल नीलामी में चेन्नई के पास दो खिलाड़ियों को 'राइट टू मैच' के तहत टीम में शामिल करने का मौका होगा और इसके लिए एमएस धोनी ने रविचंद्रन अश्विन का नाम इस लिस्ट में सबसे ऊपर लिया है।