एक चुनाव प्रचार रैली में शामिल हुए विराट कोहली के हमशक्ल को देखकर दंग रह गए लोग

हमारे देश में खिलाड़ियों की लोकप्रियता में कोई कमी नहीं है। उन्हें अक्सर ही किसी ब्राण्ड के विज्ञापन , उदघाटन या किसी कार्यक्रम में शिरकत करते हुए देखा जाता है। इसी लोकप्रियता को भुनाते हुए महाराष्ट्र के एक नेता ने उसके चुनाव प्रचार के लिए भारतीय क्रिकेट के सितारे विराट कोहली के आने की बात कही और जगह-जगह विराट कोहली की तस्वीर वाले होर्डिंग भी लगा दिए। लेकिन जब लोग विराट कोहली की एक झलक पाने के लिए रैली में पहुंचे तो खुद को ठगा सा महसूस करने लगे, दरअसल नेता जी ने विराट कोहली के हमशक्ल को रैली में बुलाया हुआ था। यह मामला महाराष्ट्र के पुणे की श्री रामलिंग ग्राम पंचायत का है। जहां सरपंच पद के लिए चुनाव लड़ रहे विट्ठल गणपत घावटे ने शुक्रवार को आयोजित अपनी एक रैली में विराट कोहली को बुलाने का दावा किया था। विराट कोहली को देखने रैली में पहुंचे लोगों को रैली में उनका हमशक्ल देखकर निराशा तो जरुर हुई, लेकिन कोहली के हमशक्ल को लेकर भी लोगों में काफी उत्सुकता रही। कुछ लोगों ने तो बाकायदा विराट कोहली के इस हमशक्ल के साथ फोटो और सेल्फी भी ली।

बता दें कि आईपीएल में चोटिल हुए विराट कोहली इन दिनों रिहैबलिटेशन प्रक्रिया से गुजर रहे हैं। गर्दन की चोट के कारण ही विराट कोहली काउंटी क्रिकेट में नहीं खेल पाएंगे। हालांकि भारतीय टीम के आगामी इंग्लैंड दौरे तक विराट कोहली के फिट होने की संभावना है। दौरे से पहले 15 जून को विराट कोहली को फिटनेस टेस्ट पास करना होगा। दरअसल कोहली इंग्लैंड दौरे की तैयारियों के लिए काउंटी क्रिकेट खेलना चाहते थे, लेकिन गर्दन की चोट के कारण उनकी यह योजना नाकाम हो गई।