टीम में अपनी जगह पक्की करने की कोशिश कर रहा हूं: मनीष पांडे

श्रीलंका के खिलाफ चौथे एकदिवसीय मुकाबले में 50 रनों की नाबाद पारी खेलने के बाद युवा बल्लेबाज मनीष पांडे का आत्मविश्वास काफी बढ़ा हुआ है। उनका कहना है कि वो टीम में अपनी जगह पक्की करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। मनीष पांडे ने कहा कि ' मध्यक्रम वो जगह है जहां मैं बल्लेबाजी करता हूं। नंबर 4 से लेकर नंबर 6 तक भारतीय टीम के लिए मैंने हर पोजिशन पर बल्लेबाजी की। मैं हर स्पॉट के लिए तैयार हूं। अगर मुझे मौका मिला तो मैं रन बनाकर टीम में अपनी जगह पक्की करना चाहुंगा। मनीष पांडे ने आगे कहा कि ' अगर आप लगातार अच्छा प्रदर्शन करते रहते हैं तो बल्लेबाजी में आपको प्रमोट करने की भी संभावना रहती है। इसलिए मेरा पहला लक्ष्य टीम में एक या दो जगह को निर्धारित करना और उस नंबर पर बल्लेबाजी करके टीम को जिताना है। मनीष पांडे ने कहा कि' यहां तक इंडिया ए की श्रृखंला के दौरान मैंने इसी क्रम पर बल्लेबाजी की थी जिस क्रम पर श्रीलंका के खिलाफ उतरा। इसलिए ये मेरे लिए ज्यादा अलग नहीं था और ना ही सोचने वाली बात थी कि मैं लंबे समय बाद खेल रहा हूं। मैं नेट में अच्छी बल्लेबाजी कर रहा था, बस मुझे गेंद देखकर खेलना था। मनीष पांडे ने आगे कहा कि ' मैं इस मौके के लिए काफी समय से इंतजार कर रहा था। मैं बहुत खुश हूं कि मुझे इस मैच में खेलने का मौका मिला। मुझे इस मौके का पूरा फायदा उठाना था ताकि टीम में मुझे नियमित जगह मिल सके। पांडे ने कहा कि इंडिया ए के साथ दक्षिण अफ्रीका के दौरे से उन्हे काफी फायदा हुआ। जिस तरह से मैं वहां बल्लेबाजी कर रहा था मुझे उसी तरह बल्लेबाजी करनी थी। जब आप रन बनाकर आ रहे होते हैं तो आपको काफी फायदा होता है। टीम में जगह बनाने के लिए आपको धैर्य के साथ इंतजार करना होगा और जिस तरह से आप बल्लेबाजी कर रहे होते हैं उसी तरह से करनी होगी।

महेंद्र सिंह धोनी के बारे में मनीष पांडे ने कहा कि ' मैंने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत उनकी कप्तानी में की थी। उनसे काफी कुछ सीखने को मिला है।
Edited by Staff Editor