आईपीएल 2022 के लीग स्टेज के मैच मुंबई और पुणे में कराने की तैयारी - सौरव गांगुली

Nitesh
आईपीएल के शेड्यूल का ऐलान अभी तक नहीं हुआ है
आईपीएल के शेड्यूल का ऐलान अभी तक नहीं हुआ है

बीसीसीआई प्रेसिडेंट सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने कहा है कि बोर्ड आईपीएल 2022 (IPL) के लीग स्टेज के मुकाबले पूरी तरह से महाराष्ट्र में ही कराना चाहता है। गांगुली के मुताबिक उनकी योजना मुंबई और पुणे में मैचों के आयोजन की है। उन्होंने कहा है कि अगर कोरोना वायरस की वजह से स्थिति नहीं बिगड़ती है तो फिर लीग का आयोजन भारत से बाहर नहीं किया जाएगा।

Ad

कोरोना वायरस की वजह से पिछले दो सीजन से आईपीएल का आयोजन यूएई में हो रहा है। इस सीजन भी कोरोना का प्रकोप लगातार जारी है लेकिन बीसीसीआई टूर्नामेंट का आयोजन पूरी तरह से भारत में ही कराना चाहती है। महाराष्ट्र में आईपीएल के 4 प्रमुख स्टेडियम हैं और इसी वजह से बीसीसीआई वहां पर मैचों का आयोजन कराना चाहती है।

स्पोर्टस्टार के साथ इंटरव्यू में सौरव गांगुली ने कहा "अगर कोरोना वायरस काफी तेजी के साथ नहीं फैलता है तो फिर आईपीएल का आयोजन इस साल इंडिया में ही होगा। जहां तक स्टेडियम का सवाल है तो हम मुंबई और पुणे में ही मैचों का आयोजन करना चाहते हैं। नॉकआउट मुकाबलों के वेन्यू का ऐलान हम बाद में करेंगे।"

आईपीएल 2022 में 74 लीग मुकाबले खेले जाएंगे। इस सीजन से 10 टीमें आईपीएल का हिस्सा होंगी। मार्च के आखिरी हफ्ते से लेकर मई तक मैचों का आयोजन होगा।

आपको बता दें कि आईपीएल के नए सीजन के लिए नीलामी का भी समय नजदीक आ रहा है। दो दिनों तक होने वाली मेगा नीलामी में नज़रें इस बात पर होंगी कि सबसे ज्यादा रकम किस खिलाड़ी को मिलती है। ऐसे में टीमों ने तैयारी भी शुरू कर दी है। बड़ी रकम लगाने के लिए खिलाड़ियों की लिस्ट भी टीमें बना रही है और यह भी देखा जा रहा है कि कितनी रकम तक बोली लगाई जानी चाहिए।

Edited by Nitesh
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications