Dhaka T20 में Legends of Rupganj (LOR) का सामना Khelaghar Samaj Kallyan Samity (KSKS) के खिलाफ है। यह मैच मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
Prime Doleshwar SC ने अपने पिछले मुकाबले में Sheikh Khelaghar Samaj Kallyan Samity को 19 रन से हराया था। वहीं, दूसरी तरफ़ Brothers Union ने अपने पिछले मैच में Legends of Rupganj को 8 विकेट से हराया था।
Sheikh Khelaghar Samaj Kallyan Samity और Legends of Rupganj अपना पिछला मैच हारकर अगले मैच में बेहतरीन प्रदर्शन कर जीत हासिल करने का प्रयास करेंगे।
LOR vs KSKS के लिए दोनों टीमों की संभावित XI
Legends of Rupganj
नईम इस्लाम, जकेर अली, मोहम्मद शाहिद, नबील समदी, अजमिर अहमद, मुख्तार अली, मेहदी मारुफी, अल-अमीन जूनियर, सोहाग गाजी, सब्बीर रहमान, अल-अमीन हूसेन
Khelaghar Samaj Kallyan Samity
इम्तियाज हुसैन, सादिककुर रहमान, जहूरूल इस्लाम, फरहाद हुसैन, सलमान हुसैन, मेहदी हसन मिराज, मासूम खान, टीपू सुल्तान, रिशाद हुसैन, इफ़रान हुसैन, खालिद अहमद
मैच डिटेल
मैच - Legends of Rupganj vs Khelaghar Samaj Kallyan Samity
तारीख - 4 जून 2021, 8:30 AM IST
स्थान - शेर-ए-बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम, मीरपुर
पिच रिपोर्ट
मीरपुर की पिच पिछले कुछ मैचों में गेंदबाज और बल्लेबाज दोनों के लिए कारगर साबित हुई है। इस मुकाबले में टॉस जीतने का मूल्य नहीं रहेगा क्योंकि इस पिच पर मैच में अपना दबदबा बनाए रखने का दोनों ही टीमों को बराबर का मौका मिलेगा।
Dhaka T20 2021 Dream11 Fantasy Suggestions (LOR vs KSKS)
Fantasy Suggestion #1: जकेर अली, सब्बीर रहमान, फरहाद हुसैन, इम्तियाज हुसैन, मेहदी हसन मिराज, नईम इस्लाम, खालिद अहमद, मुख्तार अली, रिशाद हुसैन, मोहम्मद शाहिद, इफ़रान हुसैन
कप्तान: मेहदी हसन मिराज, उप-कप्तान: नईम इस्लाम
Fantasy Suggestion #2: जकेर अली, सब्बीर रहमान, फरहाद हुसैन, नबील समदी, मेहदी हसन मिराज, नईम इस्लाम, खालिद अहमद, मुख्तार अली, रिशाद हुसैन, मोहम्मद शाहिद, इफ़रान हुसैन
कप्तान: मेहदी हसन मिराज, उप-कप्तान: नईम इस्लाम