Dhaka T20 में Legends of Rupganj (LOR) का सामना Mohammedan Sporting Club (MSC) के खिलाफ है। यह मैच शेर-ए-बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम, मीरपुर में खेला जाएगा।
Prime Doleshwar SC ने अपने पिछले मुकाबले में Mohammedan Sporting Club को 22 विकेट से हराया था। वहीं, दूसरी तरफ़ Legends of Rupganj ने अपने पिछले मैच में Shinepukur Cricket Club को 14 रनों से हराया था।
Mohammedan Sporting Club अपना पिछला मैच हारने के बाद अपने अगले मैच में बेहतरीन प्रदर्शन कर, जीत हासिल करने का प्रयास करेंगे। वहीं, दूसरी तरफ़ Legends of Rupganj अपना पिछला मैच जीतकर अपनी जीत का सिलसिला जारी रखने का प्रयास करेंगे।
LOR vs MSC के लिए दोनों टीमों की संभावित XI
Legends of Rupganj
नईम इस्लाम, जकेर अली, मोहम्मद शाहिद, नबील समदी, अजमिर अहमद, मुख्तार अली, मेहदी मारुफी, अल-अमीन जूनियर, सोहाग गाजी, सब्बीर रहमान, अल-अमीन हूसेन
Mohammedan Sporting Club
अविषेक मित्रा, परवेज हुसैन एमोन, शम्सुर रहमान, शाकिब अल हसन, नदीफ चौधरी, इरफान सुक्कुर, शुवुगाता होम, अबू हैदर, यासीन अराफात, अबू जायद, आसिफ हसन
मैच डिटेल
मैच - Legends of Rupganj vs Mohammedan Sporting Club
तारीख - 10 जून 2021, 1:00 PM IST
स्थान - शेर-ए-बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम, मीरपुर
पिच रिपोर्ट
यह विकेट बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए कारगर साबित होगा। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला सही हो सकता है, ताकि बड़ा स्कोर बनाकर बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम पर दबाव बनाया जाए।
Dhaka T20 Dream11 Fantasy Suggestions (LOR vs MSC)
Fantasy Suggestion #1: इरफान सुक्कुर, सब्बीर रहमान, परवेज हुसैन एमोन, शम्सुर रहमान, शाकिब अल हसन, नईम इस्लाम, सोहाग गाजी, मुख्तार अली, अबू हैदर, अबू जायद, मोहम्मद शाहिद
कप्तान: शाकिब अल हसन, उप-कप्तान: परवेज हुसैन एमोन
Fantasy Suggestion #2: जकेर अली, सब्बीर रहमान, परवेज हुसैन एमोन, नदीफ चौधरी, शाकिब अल हसन, नईम इस्लाम, शुवुगाता होम, मुख्तार अली, अबू हैदर, अबू जायद, मोहम्मद शाहिद
कप्तान: सब्बीर रहमान, उप-कप्तान: शुवुगाता होम