LOR vs PAR Dream11 Prediction, प्लेइंग XI अपडेट आज के Dhaka T20 मैच के लिए - 19 जून, 2021

Dhaka T20
Dhaka T20

Dhaka T20 में Legends of Rupganj (LOR) का सामना Partex Sporting Club (PAR) के खिलाफ है। यह मैच BKSP-3, संवर में खेला जाएगा।

Abahani Limited ने अपने पिछले मुकाबले में Legends of Rupganj को 5 विकेट (D/L Method) से हराया था। वहीं, दूसरी तरफ़ Partex Sporting Club का पिछला मुक़ाबला Old DOHS SC के खिलाफ रद्द हुआ था।

Legends of Rupganj ने अपना पिछला मैच हारा और अगले मैच में बहतरीन प्रदर्शन कर जीत हासिल करने का प्रयास करेंगे। वहीं, दूसरी तरफ Partex Sporting Club का पिछला मैच रद्द होने के बावजूद वह अगले मैच में बेहतरीन प्रदर्शन कर जीत हासिल करने का प्रयास करेंगे।


LOR vs PAR के लिए दोनों टीमों की संभावित XI

Legends of Rupganj (LOR)

नईम इस्लाम, जकेर अली, मोहम्मद शाहिद, नबील समदी, अजमिर अहमद, मुख्तार अली, मेहदी मारुफी, अल-अमीन जूनियर, सोहाग गाजी, सब्बीर रहमान, अल-अमीन हूसेन

Partex Sporting Club (PAR)

मेहराब हुसैन जूनियर, अब्बास मूसा, तसामुल हक, शफीउल हयात, धीमान घोष, मोइन खान, नजमुल हुसैन मिलन, शाहबाज चौहान, जैनुल इस्लाम, मोहम्मद निहादुज्जमां, इमरान अली


मैच डिटेल

मैच - Legends of Rupganj vs Partex Sporting Club

तारीख - 19 जून 2021, 9:30 AM IST

स्थान - BKSP-3, संवर


पिच रिपोर्ट

तेज गेंदबाजों को इस पिच से काफ़ी मदद मिलेगी और आने वाले मुक़ाबले में उनका दबदबा बना रहेगा। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लेना सही रहेगा।


Dhaka T20 Dream11 Fantasy Suggestions (LOR vs PAR)

Fantasy Suggestion #1: जकेर अली, सब्बीर रहमान, मेहराब हुसैन जूनियर, अब्बास मूसा, तसामुल हक, मुख्तार अली, नईम इस्लाम, सोहाग गाजी, मोहम्मद शाहिद, जैनुल इस्लाम, शाहबाज चौहान

कप्तान: सब्बीर रहमान, उप-कप्तान: अब्बास मूसा

Fantasy Suggestion #2: धीमान घोष, सब्बीर रहमान, मेहदी मारुफी, अब्बास मूसा, तसामुल हक, मुख्तार अली, नईम इस्लाम, मोहम्मद निहादुज्जमां, मोहम्मद शाहिद, जैनुल इस्लाम, शाहबाज चौहान

कप्तान: तसामुल हक, उप-कप्तान: नईम इस्लाम

Dream11 Fantasy Prediction से संबंधित आर्टिकल के लिए यहाँ क्लिक करें

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
App download animated image Get the free App now