Dhaka T20 में Legends of Rupganj (LOR) का सामना Sheikh Jamal Dhanmondi Club (SJDC) के खिलाफ है। यह मैच BKSP-3, संवर में खेला जाएगा।
Prime Bank Cricket Club ने अपने पिछले मुकाबले में Legends of Rupganj को 101 रनो से हराया था। वहीं, दूसरी तरफ़ Sheikh Jamal Dhanmondi Club ने अपने पिछले मैच में Prime Doleshwar SC को 3 विकेट से हराया था।
Legends of Rupganj अपना पिछला मैच हारकर अगले खेल में जीत हासिल करने का प्रयास करेंगे। दूसरी तरफ़, Sheikh Jamal Dhanmondi Club ने अपना पिछला मैच जीता और अगले खेल में अपने जीत का सिलसिला बरकरार रखने का प्रयास करेंगे। Legends of Rupganj पॉइंट्स टेबल के आख़री स्थान पर स्थित है वही Sheikh Jamal Dhanmondi Club पाँचवे स्थान पर स्थित है।
LOR vs SJDC के लिए दोनों टीमों की संभावित XI
Legends of Rupganj
नईम इस्लाम, जकेर अली, मोहम्मद शाहिद, नबील समदी, अजमिर अहमद, मुख्तार अली, मेहदी मारुफी, अल-अमीन जूनियर, सोहाग गाजी, सब्बीर रहमान, अल-अमीन होसेन
Sheikh Jamal Dhanmondi Club
श्याकत अली, मोहम्मद अशरफुल, जियाउर रहमान, नुरुल हसन, सोहरावर्दी शुवो, इलियास सनी, अब्दुल हलीम, तनबीर हैदर, नासिर हुसैन, अनामुल हक, सलाउद्दीन साकिल
मैच डिटेल
मैच - Legends of Rupganj vs Sheikh Jamal Dhanmondi Club
तारीख - 13 जून 2021, 8:30 AM IST
स्थान - BKSP-3, संवर
पिच रिपोर्ट
यह ग्राउंड पर गेंदबाज़ो का दबदबा बना रहेगा क्योंकि तेज गेंदबाज़ो को इस पिच से काफ़ी मदद मिलेगी। दोनों ही टीमों को मुक़ाबले में अपना दबदबा बनाए रखने का मौक़ा मिलेगा और टॉस का इस मुक़ाबले में कोई मूल्य नहीं।
Dhaka T20 Dream11 Fantasy Suggestions (LOR vs SJDC)
Fantasy Suggestion #1: नुरुल हसन, मोहम्मद अशरफुल, सब्बीर रहमान, अल-अमीन जूनियर, नईम इस्लाम, नासिर हुसैन, इलियास सनी, सोहाग गाजी, जियाउर रहमान, सलाउद्दीन साकिल, मोहम्मद शाहिद
कप्तान: इलियास सनी, उप-कप्तान: नासिर हुसैन
Fantasy Suggestion #2: जकेर अली, मोहम्मद अशरफुल, सब्बीर रहमान, अल-अमीन जूनियर, नईम इस्लाम, नासिर हुसैन, श्याकत अली, सोहरावर्दी शुवो, जियाउर रहमान, सलाउद्दीन साकिल, मोहम्मद शाहिद
कप्तान: सब्बीर रहमान, उप-कप्तान: मोहम्मद अशरफुल