टॉस हारने से हमें काफी नुकसान हुआ है : रविन्द्र जडेजा

भारतीय टीम के दाएं हाथ के स्पिन ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा ने वर्तमान में इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में चल रहे सीरीज के पहले टेस्ट मैच में भारत के टॉस हारने को लेकर अपनी प्रतिक्रिया ज़ाहिर की है। रविन्द्र जडेजा ने भारत के लिए टॉस का हारना काफी नुक्सान भरा बताया है। इंग्लैंड के खिलाफ टॉस हारने के बाद अगर राजकोट टेस्ट मैच के पहले दिन के पहले सत्र को छोड़ दें तो भारतीय टीम मैच के शुरू से ही काफी दबाव में नज़र आती रही है। इसका कारण है इंग्लैंड की तरफ से एक पारी में तीन बल्लेबाजों का शतक जमाना। इंग्लैंड की तरफ से शतक ज़माने वाले तीन बल्लेबाज़ जो रूट, मोईन अली और बेन स्टोक्स हैं। भारत के खिलाफ इंग्लैंड टीम ने अपनी पारी में तीन शतकों की बदौलत 537 रनों का विशाल स्कोर बनाया है। इससे पहले 1961 में पहला मौका था जब इंग्लैंड की तरफ से किसी भी टेस्ट मैच की एक पारी में एशियाई धरती पर तीन बल्लेबाजों ने शतक जमाया था। उस दौरान इंग्लैंड की तरफ से एक पारी में शतक ज़माने वाले तीन बल्लेबाज़ जिओफ पुलर, केन बेरिंगटन और टेड डेक्सटर शामिल थे। उन तीनों बल्लेबाजों ने भारत के खिलाफ ही कानपूर में यह कारनामा अपने नाम किया था। ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा ने टेस्ट मैच के दूसरे दिन के खेल के बाद एक प्रेसवार्ता के दौरान कहा " मुझे लगता है कि टॉस हारने से हमें काफी नुक्सान हुआ है, जैसा की हम पहले ही जानते हैं कि राजकोट की पिच कैसा खेल दिखा रही है, यह बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी दोनों के लिए ही अनुकूल है, खासकर स्पिन गेंदबाजों के लिए " इसके अलावा जडेजा ने माना कि इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय गेंदबाज़ी भी खराब रही है। जिसकी बदौलत इंग्लैंड ने शानदार स्कोर खड़ा किया है। "यहाँ की पिच बांग्लादेश की पिच के मुकाबले काफी अलग है, वहां गेंद अच्छे से स्पिन हो रही थी लेकिन यहाँ अजीब गेंद ही स्पिन हो रही है" : रविन्द्र जडेजा "हमें गेंद के हिसाब से खेल खेलने की ज़रुरत है। हमें अच्छा और संभलकर खेलना होगा"