भारतीय बल्लेबाज़ हार्दिक पांड्या अपनी आलराउंडर प्रतिभा के कारण तो जाने ही जाते हैं, लेकिन अपने आए दिन नए प्रेम के कारण भी ख़बरों में रहते हैं। दरअसल एक विज्ञापन के दौरान हार्दिक और पूर्व बिग बॉस प्रत्याशी एली अवराम साथ मिले थे। शूट के दौरान उन्होंने आपने मोबाइल नंबरों का आदान प्रदान किया। अब ख़बरें आ रही हैं कि विज्ञापन के बाद दोनों के बीच नज़दीकिया बढ़ गयी हैं। दोनों साथ में काफ़ी ज़्यादा समय व्यतीत कर रहे हैं। हार्दिक और एली की करीबियों का पता इस बात से भी चलता है कि कुछ महीने पहले दोनों मूवी और डिनर डेट पर भी गए थे और तभी से दोनों सुर्खियों में हैं | हार्दिक पांड्या के भाई क्रुणाल पंड्या की शादी में भी दोनों की यह केमिस्ट्री काफ़ी देखी गयी थी | क्रुणाल की शादी समारोह में हार्दिक और एली की एक तस्वीर काफी इंटरनेट पर वायरल हुई थी | इसी समय से दोनों के अफेयर की चर्चाएं गर्म हैं | हालांकि हार्दिक पांड्या पहली बार बॉलीवुड अभिनेत्री को डेट करने के लिए खबरों में नहीं आए | इससे पहले बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा के साथ भी उनकी डेट की खबरें आयी थी | परिणीति ने ट्विटर पर एक पोस्ट डाली थी जिसमे लिखा था " द परफेक्ट ट्रिप विथ मोस्ट अमेजिंग पार्टनर लव इज़ इन द एयर" | इसी पोस्ट पर हार्दिक पंड्या का भी जवाब आया था | हार्दिक का टेलीविज़न होस्ट और मॉडल शिबानी दांडेकर के साथ भी डेट की अफ़वाह रही थी |