भारत द्वारा एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे कम लक्ष्य का बचाव

भारतीय टीम धर्मशाला वनडे में श्रीलंका के खिलाफ 112 रनों पर सिमट गई। एकदिवसीय क्रिकेट में भारत का ये 11वां सबसे कम स्कोर है और श्रीलंका के खिलाफ पांचवा कम स्कोर है। हालांकि इससे पहले कई बार कम स्कोर पर आउट होने के बाद भी भारतीय टीम ने जीत हासिल की। साल 2014 में बांग्लादेश के खिलाफ मीरपुर वनडे में सुरेश रैना की कप्तानी में भारतीय टीम ने 105 रनों का बचाव किया था। बांग्लादेश की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 58 रनों पर ऑल आउट हो गई थी। स्टुअर्ट बिन्नी ने उस मैच में घातक गेंदबाजी करते हुए 4.4 ओवरों में 4 रन देकर 6 विकेट चटकाए थे। वहीं 1985 में पाकिस्तान के खिलाफ शारजाह वनडे में भारतीय टीम ने 125 रन का बचाव किया था और पाकिस्तान को हराया था। आइए जानते हैं भारत ने कितनी बार कम स्कोर का बचाव किया है। स्कोर विरोधी टीम जगह साल 105 बांग्लादेश मीरपुर 2014 125 पाकिस्तान शारजाह 1985 162 वेस्टइंडीज कुआलालंपुर 2006 162 न्यूजीलैंड पर्थ 1980 167 पाकिस्तान दिल्ली 2013 179 श्रीलंका शारजाह 1998 183 वेस्टइंडीज लॉर्ड्स 1983

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now