क्रिकेट रिकॉर्ड: एकदिवसीय क्रिकेट में भारत के अब तक के न्यूनतम स्कोर

Enter caption

भारतीय क्रिकेट टीम ने वनडे क्रिकेट में कई बड़े-बड़े रन बनाए हैं। भारतीय टीम की बल्लेबाजी पूरी दुनिया में मशहूर और टीम के पास एक से बढ़कर एक कई दिग्गज बल्लेबाज हुए हैं। सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, सौरव गांगुली, विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे कई दिग्गज नाम इस लिस्ट में हैं। हालांकि काफी मौकों पर दिग्गजों से सजी भारतीय टीम बेहद कम स्कोर पर भी ऑल आउट हो चुकी है।

Ad

भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ हैमिल्टन वनडे में सिर्फ 92 रन बनाकर आउट हो गई। वनडे क्रिकेट में भारतीय टीम का ये सातवां सबसे कम स्कोर है। इससे पहले न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया और उनका ये फैसला बिल्कुल सही साबित हुआ। 21 रन के स्कोर पर शिखर धवन के रूप में भारतीय टीम को पहला झटका लगा। धवन 13 रन बनाकर ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर आउट हुए। यहीं से विकेटों की झड़ी लग गई। 9वें विकेट के लिए कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल के बीच 25 रनों की एक अहम साझेदारी हुई। 80 के स्कोर पर कुलदीप यादव 15 रन बनाकर आउट हुए। आखिरी विकेट के रूप में खलील अहमद 5 रन बनाकर आउट हुए। युजवेंद्र चहल 18 रन बनाकर नाबाद रहे। पूरी भारतीय टीम 30.5 ओवर में 92 रन बनाकर आउट हो गई।

वनडे में भारत का न्यूनतम स्कोर श्रीलंका के खिलाफ 54 रन है। भारतीय टीम सबसे ज्यादा 5 बार श्रीलंका के खिलाफ न्यूतनम स्कोर पर आउट हो चुकी है।

आइए जानते हैं भारतीय टीम एकदिवसीय क्रिकेट में कितनी बार कम स्कोर पर आउट हो चुकी है।

स्कोर विरोधी टीम साल

54 श्रीलंका 2000

63 ऑस्ट्रेलिया 1981

78 श्रीलंका 1986

79 पाकिस्तान 1978

88 न्यूजीलैंड 2010

91 दक्षिण अफ्रीका 2006

92 न्यूजीलैंड 2019

100 ऑस्ट्रेलिया 2000

100 वेस्टइंडीज 1993

103 श्रीलंका 2010

103 श्रीलंका 2008

112 श्रीलंका 2017

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications