Everest Premier League T20 के 15वें मैच में 3 अक्टूबर को Lalitpur Patriots का सामना Chitwan Tigers (LP vs CT) के खिलाफ है। यह मैच नेपाल के कीर्तिपुर में खेला जाएगा।
Everest Premier League 2021 में Lalitpur Patriots ने अभी तक 4 मैच खेले हैं, जिसमें 1 जीत, 2 हार और 1 रद्द है। Chitwan Tigers ने तीन मैच खेले हैं और तीनों में जीत हासिल कर अंक तालिका में टॉप पर मौजूद हैं।
LP vs CT के लिए संभावित XI
Lalitpur Patriots
कुशल भुरतेल (कप्तान), सांडून वीराकोडी, ओशादा फर्नांडो, संदीप जोरा, योगेंद्र सिंह करकी, पवन सर्राफ, राशिद, नारायण जोशी, अजमतुल्लाह ओमरज़ाई, ललित राजबंशी, रिजन ढकल
Chitwan Tigers
सोमपाल कामी (कप्तान), मोहम्मद शहज़ाद, ईशान पांडे, भीम सरकी, दिलीप नाथ, राजेश पुलामी, करीम जनत, सीकुगे प्रसन्ना, शाहब आलम, कमल सिंह ऐरी, सागर ढकल
मैच डिटेल
मैच - Lalitpur Patriots vs Chitwan Tigers, Everest Premier League 15वां मैच
तारीख - 3 अक्टूबर, दोपहर 1.15 बजे IST
स्थान - त्रिभुवन यूनिवर्सिटी क्रिकेट ग्राउंड, कीर्तिपुर
पिच रिपोर्ट
त्रिभुवन यूनिवर्सिटी क्रिकेट ग्राउंड की पिच बल्लेबाजी के अनुकूल है। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला सही हो सकता है। पहले खेलने वाली टीम को 170 से ऊपर के स्कोर पर नज़रें रखनी होगी। हालाँकि बारिश के प्रभाव के कारण मैच कम ओवरों का भी हो सकता है।
LP vs CT Dream11 Fantasy Suggestions
Fantasy Suggestion #1: सांडून वीराकोडी, मोहम्मद शहज़ाद, भीम सरकी, राजेश पुलामी, कुशल भुरतेल, योगेंद्र सिंह करकी, पवन सर्राफ, करीम जनत, कमल सिंह ऐरी, सोमपाल कामी, अजमतुल्लाह ओमरज़ाई
कप्तान - करीम जनत, उप कप्तान - अजमतुल्लाह ओमरज़ाई
Fantasy Suggestion #2: सांडून वीराकोडी, मोहम्मद शहज़ाद, भीम सरकी, राजेश पुलामी, संदीप जोरा, योगेंद्र सिंह करकी, पवन सर्राफ, करीम जनत, कमल सिंह ऐरी, सागर ढकल, अजमतुल्लाह ओमरज़ाई
कप्तान - अजमतुल्लाह ओमरज़ाई, उप कप्तान - सांडून वीराकोडी