लंका प्रीमियर लीग (LPL) के 14वें मैच में जाफना किंग्स ने दाम्बुला जायंट्स को 7 विकेट के अंतर से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए दाम्बुला जायंट्स ने की टीम 15वें ओवर में 69 रन बनाकर आउट हो गई। जवाब में खेलते हुए जाफना किंग्स ने दसवें ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 71 रन बनाकर मैच जीत लिया।
जाफना किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और यह एकदम सही साबित हुआ। निरोशन डिकवेला के रूप में पहला विकेट गिरने के बाद यह सिलसिला नहीं रुका। डिकवेला 1 रन के निजी स्कोर पर आउट हुए। हालांकि साल्ट कुछ देर के लिए क्रीज पर रुके लेकिन वह भी 23 रन बनाकर चलते बने। उनके बाद जाफना के गेंदबाजों के सामने दाम्बुला के बल्लेबाज टिक नहीं पाए। एक के बाद एक सभी बल्लेबाज क्रीज पर आकर आउट होते रहे और 15वें ओवर की पहली गेंद तक पूरी टीम 69 रन के मामूली स्कोर पर आउट होकर पवेलियन लौट गई। जाफना के लिए चतुरंगा डी सिल्वा ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके। उनके अलावा तीक्ष्णा ने भी 3 विकेट हासिल किये।
जवाब में खेलते हुए जाफना ने सबसे पहले उपुल थरंगा का विकेट गंवाया। वह 2 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद वनिंदु हसारंगा ने तूफानी बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 18 गेंद में 37 रन बनाए। अविष्का फर्नान्डो ने भी 17 गेंद में 22 रन बनाए। इस तरह जाफना ने 3 विकेट पर 71 रन बनाते हुए जीत दर्ज की। कम स्कोर के कारण दाम्बुला की टीम के पास ज्यादा मौके भी नहीं थे। ऐसे में जाफना की जीत पहले से ही आसान नजर आ रही थी। जाफना किंग्स ने यह स्कोर 10वें ओवर में हासिल कर लिया। दाम्बुला की टीम के लिए इमरान ताहिर ने अच्छी गेंदबाजी की और 2 विकेट हासिल किये।
संक्षिप्त स्कोर
दाम्बुला जायंट्स: 69/10
जाफना किंग्स: 71/3