लंका प्रीमियर लीग के दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में जाफना किंग्स ने दाम्बुला जायंट्स को 23 रनों से हराकर फाइनल में जगह बनाई। पहले खेलते हुए जाफना ने 4 विकेट पर 210 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए दाम्बुला की टीम 9 विकेट पर 187 रन बना पाई।
दाम्बुला जायंट्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया जो गलत साबित हुआ। जाफना किंग्स के बल्लेबाज अविष्का फर्नान्डो और रहमानुल्लाह गुरबाज ने तूफानी बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए दाम्बुला के गेंदबाजों को विकेट के लिए तरसा दिया और रन रेट भी काफी तेज रखा। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 122 रनों की बड़ी साझेदारी करते हुए टीम को बड़े स्कोर की तरफ अग्रसर किया। गुरबाज अर्धशतक बनाने के बाद 40 गेंद पर 70 रन के निजी स्कोर पर आउट हुए। उधर अविष्का फर्नान्डो ने लगातार रन बरसाए और रन गति को कम नहीं होने दिया। हालांकि दूसरे छोर से कुछ विकेट गिरे लेकिन इसका फर्क नहीं पड़ा। फर्नान्डो 64 गेंद में 100 रन बनाकर आउट हुए। उनकी पारी में 10 चौके और 4 छक्के शामिल थे। दाम्बुला के लिए लाहिरू समाराकुन ने सबसे ज्यादा 2 विकेट हासिल किये।
दाम्बुला ने जवाब में खेलते हुए शुरुआत तेज की लेकिन ओपनर बल्लेबाज फिलिप साल्ट 11 गेंद पर 22 रन बनाकर आउट हो गए। उनके बाद निरोशन डिकवेला और सैंडून वीराकोडी के विकेट गिर गए। इससे टीम भी दबाव में आ गई। हालंकि चामिका करुणारत्ने ने अकेले ही खेलते हुए मुकाबला किया और टीम को लक्ष्य तक ले जाने की कोशिश की लेकिन वह सफल नहीं रहे। चामिका 47 गेंद में 75 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने 10 चौके और 2 छक्के जड़े। दाम्बुला की टीम 9 विकेट पर 187 रन का स्कोर ही हासिल कर पाई। इस तरह जाफना ने जीत दर्ज करते हुए फाइनल में जगह हासिल की। जाफना के लिए जेडन सील्स ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किये।
संक्षिप्त स्कोर
जाफना किंग्स: 210/4
दाम्बुला जायंट्स: 187/9