अविष्का फर्नान्डो की धुआंधार पारी, जाफना किंग्स ने दूसरी बार जीता लंका प्रीमियर लीग का खिताब

जाफना ने पिछले साल भी खिताब हासिल किया था
जाफना ने पिछले साल भी खिताब हासिल किया था

जाफना किंग्स ने लंका प्रीमियर लीग (LPL) के फाइनल मैच में गाले ग्लैडिटर्स को 23 रनों के अंतर से हराते हुए दूसरी बार खिताब जीत लिया। पिछले साल टूर्नामेंट की शुरुआत में भी जाफना ने खिताब जीता था। पहले बल्लेबाजी करते हुए जाफना किंग्स ने 3 विकेट पर 201 रन का स्कोर हासिल किया। जवाब में खेलते हुए गाले ने 9 विकेट पर 178 रन बनाए।

जाफना ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया जो सही साबित हुआ। ओपनर बल्लेबाज अविष्का फर्नान्डो और रहमानुल्लाह गुरबाज ने पहले विकेट के लिए 56 रन जोड़े। इस बीच गुरबाज 35 रन बनाकर आउट हो गए। उनके बाद बल्लेबाजी के लिए आए कोहलर कैडमोर ने भी तूफानी बल्लेबाजी की। उन्होंने फर्नान्डो के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय भागीदारी निभाई। इस बीच फर्नान्डो 63 रन बनाकर आउट हुए। शोएब मलिक ने 11 गेंद पर 23 रन बनाए। कैडमोर 41 गेंद में 57 रन बनाकर नाबाद रहे और थिसारा परेरा 9 गेंद पर 17 रन बनाकर नाबाद रहे। इस तरह जाफना ने 3 विकेट पर 201 रन बनाए।

जवाब में खेलते हुए गाले ने भी धाकड़ शुरुआत की। गुणाथिलका और कुसल मेंडिस ने पहले विकेट के लिए 63 रन जोड़े। गुणाथिलका 21 गेंद पर 54 रन बनाकर आउट हो गए। उनके बाद बेन डंक बिना खाता खोले आउट हो गए। कुछ और भी विकेट गिरे और गाले की रन गति धीमी हुई। कुसल मेंडिस (39) के आउट होने पर गाले की स्थिति और ज्यादा खराब हो गई। लक्ष्य हासिल करने के दबाव में बल्लेबाज भी आउट होते रहे और जरूरी रन रेट बढ़ता चला गया। अंत में टीम 9 विकेट पर 178 रन ही बना पाई और जाफना ने लगातार दूसरी बार खिताब हासिल कर लिया। जाफना के लिए हसारंगा और चतुरंगा डी सिल्वा ने 2-2 विकेट हासिल किये।

संक्षिप्त स्कोर

जाफना किंग्स: 201/3

गाले ग्लैडिएटर्स: 178/9

Quick Links

Edited by Naveen Sharma