लंका प्रीमियर लीग (LPL) के दूसरे सीजन का आज आगाज हो गया। पहला मैच गाले ग्लैडिएटर्स और जाफना किंग्स के बीच खेला गया, इसमें गाले ने 54 रन की बड़ी जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए गाले ग्लैडिएटर्स ने 7 विकेट पर 164 रन का स्कोर हासिल किया। जवाब में खेलते हुए जाफना की टीम 110 रन के कुल स्कोर पर आउट हो गई। इस तरह से गाले ने टूर्नामेंट का शानदार तरीके से आगाज किया।
जाफना किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और यह सही साबित हुआ। गाले का पहला विकेट गुणातिलका के रूप में गिरा जो 8 रन के निजी स्कोर पर चलते बने। इसके बाद कुसल मेंडिस और मोहम्मद हफीज क्रमशः 16 और 15 रन के स्कोर पर आउट होकर चलते बने। बेन डंक ने प्रयास किया लेकिन वह टिककर खेलने में असफल रहे और 17 रन बनाकर आउट हो गए। यहाँ से गाले के लिए रन बने। भानुका राजापक्सा और समित पटेल ने मोर्चा संभालते हुए तेजी से रन बटोरे। राजापक्सा ने 31 गेंद में 56 रन बनाए। समित पटेल ने 31 गेंद में 42 रन की पारी खेली और गाले ग्लैडिएटर्स का स्कोर 7 विकेट पर 164 रन तक पहुंचा। जाफना के लिए जेडन सील्स ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किये। उनके अलावा वनिंदु हसारंगा ने 2 विकेट चटकाए।
जाफना ने लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे पहले उपुल थरंगा का विकेट गंवाया। वह 17 रन के निजी स्कोर पर चलते बने। इसके बाद रहमानुल्लाह गुरबाज और टॉम कोहलर कैड्रोम क्रमशः 11 और 10 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। यह विकेट पतन अंत तक चलता रहा और बल्लेबाज रन बनाने में नाकाम रहे। वहाब रियाज सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। वह 27 रन का स्कोर हासिल करने में सफल रहे। जाफना की टीम उन्नीसवें ओवर में 110 रन बनाकर आउट हो गए। समित पटेल ने 3 विकेट चटकाए। मोहम्मद हफीज ने 2 और पुलिना थरंगा ने भी 2 विकेट हासिल किये।
संक्षिप्त स्कोर
गाले ग्लैडिएटर्स: 164/7
जाफना किंग्स: 110/10