लंका प्रीमियर लीग में आज दो मैच खेले गए। दाम्बुला जायंट्स और कोलम्बो स्टार्स के बीच एलिमिनेटर मैच खेला गया। इसमें दाम्बुला ने 6 विकेट से जीत दर्ज की। जाफना किंग्स और गाले ग्लैडिएटर्स के बीच पहला क्वालीफायर मैच खेला गया। इसमें गाले ने 64 रन से जीत दर्ज की और फाइनल में जगह बनाई।
एलिमिनेटर मुकाबले में कोलम्बो स्टार्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। हालांकि ओपनर बल्लेबाज कुसल परेरा 3 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद भी कुछ और विकेट गिरे लेकिन पथुम निसंका और एंजेलो मैथ्यूज ने अच्छी बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। दोनों ने मिलकर टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया और क्रमशः 42 और 50 रन बनाए। इस तरह कोलम्बो ने 6 विकेट पर 145 रन बनाए। दाम्बुला के लिए प्रदीप और इमरान ताहिर ने 2-2 विकेट झटके। जवाब में दाम्बुला जायंट्स ने निरोशन डिकवेला का विकेट गंवाया। वह बिना खाता खोले आउट हो गए। हालांकि फिलिप साल्ट और नजीबुल्लाह जाद्रान ने अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन जेनिथ लियांजे ने एक छोर पर खड़े होकर नाबाद 56 रन बनाए। इस तरह दाम्बुला ने 4 विकेट पर 146 रन बनाकर मैच जीता और कोलम्बो की टीम बाहर हो गई।
पहले क्वालीफायर में जाफना किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और गाले ग्लैडिएटर्स ने इसका फायदा उठाया। गाले के लिए कुसल मेंडिस और गुणाथिलका ने पहले विकेट के लिए शतकीय भागीदारी निभाई। मेंडिस ने 85 और गुणाथिलका ने 55 रन की पारी खेली। भानुका राजापक्सा ने भी 25 रन बनाए और गाले की टीम का कुल स्कोर 5 विकेट पर 188 रन तक पहुँच गया। जाफना के लिए वहाब रियाज और थिसारा परेरा ने 2-2 विकेट झटके। जवाब में खेलते हुए जाफना की टीम को शुरुआत से ही झटके लगे और यह सिलसिला अंत तक जारी रहा। रहमानुल्लाह गुरबाज ही सिर्फ ऐसे बल्लेबाज थे जो फिफ्टी जड़ने में सफल रहे। वह 59 रन बनाकर आउट हुए। उनके अलावा वनिंदु हसारंगा ने 29 रन बनाए। ये दो ही बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा प्राप्त कर पाए। इस तरह जाफना किंग्स की टीम 124 रन बनाकर आउट हो गई। गाले की टीम फाइनल में पहुँच गई।