लंका प्रीमियर लीग (LPL) में दाम्बुला जायंट्स और कोलम्बो स्टार्स ने अपने-अपने मैच जीत लिये। गाले ग्लैडिएटर्स और कैंडी वॉरियर्स को हार का सामना करना पड़ा। दाम्बुला जायंट्स ने 7 विकेट पर 190 रन बनाए, जवाब में कैंडी 8 विकेट पर 170 रन बना पाई। दूसरे मैच में गाले ग्लैडिएटर्स ने 8 विकेट पर 116 रन बनाए, जवाब में कोलम्बो ने 6 विकेट पर 117 रन बनाए।
पहले मैच में दाम्बुला जायंट्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और यह सही साबित हुआ। निरोशन डिकवेला और फिलिप साल्ट ने पहले विकेट के लिए 97 रन की भागीदारी की। डिकवेला ने 23 गेंद में 37 रन बनाए। साल्ट ने 27 गेंद में 64 रन बनाए। निचले क्रम से रमेश मेंडिस ने 11 गेंद में तेजी से 22 रन की नाबाद पारी खेली और दाम्बुला का कुल स्कोर 7 विकेट पर 190 रन पहुंचा दिया। लाहिरू कुमारा ने कैंडी वॉरियर्स के लिए 3 विकेट चटकाए। जवाब में खेलते हुए कैंडी ने कोशिश पूरी की लेकिन टीम 8 विकेट पर 170 रन तक पहुँच पाई। रॉवमैन पॉवेल ने सबसे ज्यादा 42 रनों की पारी खेली। इसके लिए उन्होंने 21 गेंदों का सामना किया। सचिंदु कोलंबैज ने भी 27 रनों की नाबाद पारी खेली। दाम्बुला के लिए नुवान प्रदीप और रमेश मेंडिस ने 3-3 विकेट चटकाए।
दूसरे मुकाबले में गाले ग्लैडिएटर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। हालांकि यह निर्णय सही साबित नहीं हुआ और तीन विकेट 22 रन के कुल स्कोर पर ही गिर गए। यहाँ से बेन डंक ने कुछ रन बनाए। उन्होंने 25 गेंद पर 38 रनों की पारी खेली निचले क्रम से इसुरु उडाना ने नाबाद 25 रन बनाए। इस तरह गाले की टीम ने 8 विकेट पर 116 रन बनाए। धनंजय डी सिल्वा, चमीरा और अकिला धनंजय ने 2-2 विकेट हासिल किये। हालांकि लक्ष्य का पीछा करते हुए कोलम्बो स्टार्स की शुरुआत भी खराब रही लेकिन कुछ बल्लेबाजों ने बेहतरीन बैटिंग की। धनंजय डी सिल्वा ने 24, दिनेश चाँडीमल ने नाबाद 27 और डेविड विएसे ने 22 रन बनाकर टीम को 4 विकेट से जीत दिलाई। नुवान तुषारा और पुलिना थरंगा ने 2-2 विकेट झटके।