लंका प्रीमियर लीग (LPL) में दो मुकाबले खेले गए जिसमें पहले मैच में दाम्बुला जायंट्स ने कोलम्बो स्टार्स को 18 रनों से हराया। बारिश से प्रभावित दूसरे मैच को 14 ओवर का किया गया था, इसमें जाफना किंग्स ने कैंडी वॉरियर्स को 14 रन से हराया।
दाम्बुला जायंट्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। निरोशन डिकवेला और साल्ट ने मिलकर पहले विकेट के लिए 57 रन जोड़े। इस बीच डिकवेला आउट हो गए। कुछ और भी विकेट गिरे। हालांकि फिलिप साल्ट ने एक छोर पर रन बनाए। वह 34 गेंद में 62 रन बनाकर आउट हुए। निचले क्रम से नजीबुल्लाह ने 40 गेंद में 54 रन की पारी खेली और दाम्बुला का कुल स्कोर 6 विकेट पर 195 रन तक पहुँच गया। कोलम्बो स्टार्स के लिए चमीरा ने 3 विकेट चटकाए। जवाब में खेलते हुए कोलम्बो की टीम ने शुरुआत अच्छी नहीं की लेकिन हर बल्लेबाज ने कुछ रन बनाए। हालांकि लगातार विकेट गिरते रहने से जरूरी रन रेट बढ़ गया और टीम 177 रन बनाकर आउट हो गई। दिनेश चाँडीमल ने सबसे ज्यादा 26 रन बनाए। दाम्बुला के लिए नुवान प्रदीप ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए।
बारिश के कारण 14 ओवर के मैच में कैंडी वॉरियर्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया लेकिन जाफना किंग्स का अलग ही मूड नजर आया। सबसे पहले उनके लिए अविष्का फर्नान्डो ने 23 गेंद में 53 रन जड़े। बाद में थिसारा परेरा ने 21 गेंद में 53 रन बनाए। इस तरह टीम का कुल स्कोर 14 ओवर में 6 विकेट पर 181 रन पहुंचा। कैंडी के लिए सिराज अहमद ने 3 विकेट झटके। जवाब में खेलते हुए कैंडी एक लिए केनार लुईस और चरित असालंका ने बेहतरीन शुरुआत की और 64 रन जोड़े। इस दौरान असालंका 19 गेंद में 42 रन बनाकर आउट हुए। इस बीच रॉवमैन पॉवेल ने धुआंधार बैटिंग करते हुए जीत की उम्मीद बरकरार रखी। वह 19 गेंद में 61 रन बनाकर आउट हुए। लुईस भी 36 गेंद में 41 रन बनाकर आउट हुए और कैंडी वॉरियर्स का कुल स्कोर 5 विकेट पर 166 रन तक पहुंचा।