एंजेलो मैथ्यूज के फ्लॉप खेल के बाद टीम ने करीबी अंतर से मैच जीता

कोलम्बो स्टार्स ने करीबी जीत दर्ज की
कोलम्बो स्टार्स ने करीबी जीत दर्ज की

लंका प्रीमियर लीग (LPL) में आज एक ही मैच खेला गया। इसमें कोलम्बो स्टार्स ने दाम्बुला औरा को 9 रनों के करीबी अंतर से पराजित कर दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलम्बो स्टार्स ने 9 विकेट पर 165 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। जवाब में खेलते हुए दाम्बुला औरा 7 विकेट पर 156 रन बनाकर मैच हार गई।

टॉस जीतकर कोलम्बो ने पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया लेकिन यह फैसला गलत साबित हुआ। कप्तान मैथ्यूज महज 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उनके बाद परनावितरण बिना खाता खोले आउट हो गए। असलंका 6 रन के निजी स्कोर पर आउट होकर चलते बने। इन सबके बीच डिकवेला एक छोर पर टिककर खड़े हो गए। वह अपनी फिफ्टी जड़कर 62 रनों के निजी स्कोर पर चलते बने। रवि बोपारा और दिनेश चांदीमल ने भी कुछ रन बनाए। दोनों ने क्रमशः 26 और 29 रनों की उपयोगी पारियां खेलते हुए अपनी टीम का स्कोर आगे बढ़ाया। निचले क्रम से डोमिनिक ड्रैक्स ने 18 रन बनाते हुए कोलम्बो का स्कोर 9 विकेट पर 165 रनों के स्कोर तक पहुंचा दिया। दाम्बुला के लिए लाहिरू कुमारा ने धाकड़ गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट झटके।

जवाब में खेलते हुए दाम्बुला ने बेहतरीन शुरुआत की। डेनियल और जॉर्डन कॉक्स ने पहले विकेट के लिए अर्धशतकीय भागीदारी की। जॉर्डन 29 रन बनाकर चलते बने। डेनियल भी 28 रन बनाकर आउट हो गए। यहाँ से रन गति पर असर पड़ा। हालांकि राजपक्षे ने 17 और टॉम अबेल ने 33 रनों की पारी खेली। उनके अलावा कप्तान दसुन शनाका ने भी 20 गेंदों पर 31 रनों की पारी खेली। अन्य बल्लेबाज एक के बाद एक आउट होकर चलते बने। इस तरह दाम्बुला 7 विकेट पर 156 के स्कोर तक ही पहुँच पाई और कोलम्बो ने करीब जाकर 9 रन से इस मैच को जीत लिया। सुरंगा लकमल, ड्रैक्स, करीम जनत ने 2-2 विकेट झटके।

Quick Links

Edited by निरंजन
App download animated image Get the free App now