शोएब मलिक ने की बेहतरीन गेंदबाजी लेकिन टीम की हार नहीं टाल पाए

England v Pakistan - 2nd One Day International
शोएब मलिक ने अपनी टीम के विकेट झटके (सांकेतिक फोटो)

लंका प्रीमियर लीग में आज दो मैच खेले गए। पहले मैच में जाफ्र्ना किंग्स ने कोलम्बो स्टार्स को 8 विकेट से हरा दिया। दूसरे मैच में दाम्बुला औरा ने गॉल ग्लैडिएटर्स को 4 विकेट के अंतर से पराजित कर दिया।

पहले मैच में कोलम्बो स्टार्स को जाफना किंग्स ने 8 विकेट के अंतर से पराजित कर दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलम्बो स्टार्स के बल्लेबाज पूरी तरह से फ्लॉप दिखे। एक भी बल्लेबाज जमकर नहीं खेल पाया। निशान मदुश्का सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। उनके बल्ले से 35 रन देखने को मिले। अन्य बल्लेबाज फ्लॉप हो गए और टीम का स्कोर 9 विकेट पर 128 रनों तक पहुंचा। जाफना के लिए थिसारा परेरा और शोएब मलिक ने 2-2 विकेट झटके। जवाबी पारी में जाफना के लिए गुरबाज और अविष्का फर्नान्डो ने धाकड़ बैटिंग की। दोनों ने क्रमशः 69 और 40* रनों की पारियां खेली और टीम को 2 विकेट पर 131 रन बनाकर जीत दिला दी।

आज के दूसरे मैच में दाम्बुला औरा ने गॉल ग्लैडिएटर्स को हरा दिया। पहले खेलते हुए गॉल ग्लैडिएटर्स ने 8 विकेट पर 129 रनों का स्कोर खड़ा किया। गॉल के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज नुवांदु फर्नान्डो थे, उन्होंने 63 रनों की धाकड़ पारी खेली। दाम्बुला के लिए मैथ्यू फोर्ड ने बेहतरीन बैटिंग करते हुए 4 विकेट हासिल किये। जवाब में बल्लेबाजी करते हुए भी मैथ्यू फोर्ड का बल्ला चला। वह अर्धशतक जड़ने में सफल रहे और 52 रन बनाकर आउट हो गए। उनके अलावा जॉर्डन कॉक्स ने भी 34 रनों की पारी खेली। दाम्बुला ने 6 विकेट पर 134 रन बनाकर मैच जीत लिया। गॉल के लिए तुषारा और इमाद वसीम ने दो-दो विकेट झटके।

Quick Links

Edited by निरंजन
App download animated image Get the free App now