लंका प्रीमियर लीग (LPL 2023) में मंगलवार को दो मुकाबले खेले गए। पहले मैच में दाम्बुला औरा ने जाफना किंग्स को 8 विकेट से हरा दिया। वहीं कोलंबो में खेले गए दूसरे मुकाबले में गाले टाइटंस ने बी-लव कैंडी को 83 रनों के बड़े अंतर से हराया। गाले टाइटंस की दो मैचों में ये लगातार दूसरी जीत है और वो प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर हैं।
जाफना किंग्स की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 129 रन ही बना पाई। चरित असालंका ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 52 गेंद पर 56 रन बनाए। हालांकि उन्हें बाकी बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला और इसी वजह से टीम ज्यादा बड़ा स्कोर नहीं बना पाई। डेविड मिलर भी सिर्फ 14 ही रन बना पाए। दाम्बुला औरा ने इस टार्गेट को 16.2 ओवर में आसानी से दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। अविष्का फर्नांडो ने 32 गेंद पर 6 चौके और 3 छक्के की मदद से 52 रनों की पारी खेली। कुसल मेंडिस ने 23 गेंद पर 29 रन बनाए और कुसल परेरा 22 गेंद पर 34 रन बनाकर नाबाद रहे।
टिम साइफर्ट ने 39 गेंद पर 74 रनों की धुआंधार पारी खेली
दूसरे मैच में गाले टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 180 रनों का विशाल स्कोर बनाया। टिम साइफर्ट ने टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए। उन्होंने सिर्फ 39 गेंद पर 5 चौके और 5 छक्के की मदद से 74 रनों की धुआंधार पारी खेली। उनके अलावा शाकिब अल हसन ने भी 21 गेंद पर 30 रन बनाए। इस टार्गेट के जवाब में बी-लव कैंडी की टीम 17.1 ओवर में 97 रन बनाकर सिमट गई। एशेन बंडारा ने 19 गेंद पर 27 रन बनाए और वो टीम के हाईएस्ट स्कोरर रहे। आठ बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा भी हासिल नहीं कर पाए। इस तरह से टीम को लगातार दूसरी हार झेलनी पड़ी।